Bareilly News

वर्तमान सरकार देश की सांस्कृतिक धरोहर को सहजने में जुटी : शैलेन्द्र विक्रम

Bareillylive : गौरव सेवा समिति (रजि०) आरपी एनक्लेव बरेली के तत्वाधान में गणतंत्र दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में पूर्व सैनिकों ने श्रीमती ममता राघव के द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहरवा कर महिला सशक्तिकरण की ओर ध्यान आकर्षित करने का कार्य किया। कार्यक्रम में राष्ट्रवादी मातेश्वरी अहिल्याबाई होल्कर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष शैलेंद्र विक्रम बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। राष्ट्रीय सचिव सूबेदार मेजर शीशपाल मौर्य ने बताया बरेली के योगदान के बारे में बताया कि संविधान की संरचना में सेठ दामोदर दास जी ने सदस्य के रूप में भूमिका अदा की थी। कार्यक्रम में बच्चों ने अपनी सहभागिता के दौरान कुमारी अदिति शर्मा ने कहा कि नारी शक्ति को देश की उन्नति में कंधे से कंधा मिलाकर आगे बढ़ना होगा और हमारे देश के पुरुषों को नारी शक्ति को बल देना होगा तभी राष्ट्र की उन्नति हो सकती है।

मुख्य अतिथि शैलेंद्र विक्रम ने सभी को गणतंत्र दिवस की 75वीं वर्षगांठ की बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि हमको अपनी कथनी और करनी पर जोर देना पड़ेगा जब तक हम सामाजिक निर्माण में अपनी कथनी और करनी में एकरूपता लेकर नहीं आएंगे तब तक सफलता के पायदान से दूर रहेंगे। वर्तमान सरकार देश की सांस्कृतिक धरोहर को सहजने में जुटी हुई है जिससे आमजन का विश्वास मजबूत हो रहा है और सनातन परंपराओं को बढ़ावा मिल रहा है। वर्तमान में राम मंदिर निर्माण का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि देश की समृद्धि में हमारे महापुरुषों का योगदान अस्मरणीय है। हम सब भारत देश को नई ऊंचाइयों पर तभी ले जा सकतें हैं जब हम अनुशासन के साथ चलकर, बुराइयों से लड़कर, भ्रष्टाचार से जूझ कर विजय पाएं। उन्होंने समस्त पूर्व सैनिकों का धन्यवाद देते हुए कहा कि आज हम अपने घरों में जो सुरक्षित हैं, रात को चैन की नींद सोते हैं उसमें हमारे प्रहरी सैनिकजनों का सहयोग हम कभी नहीं बुला सकते और समस्त सैनिकों को नमन के साथ धन्यवाद दिया।

कार्यक्रम का संचालन जिला अध्यक्ष कैप्टन उमेश राठौर ने किया, कैप्टन राठौड़ ने कहा कि हम लोग रिटायर जरूर हो गए हैं लेकिन हमारी जिम्मेदारियां कम नहीं हुई है हमारी नैतिक जिम्मेदारी है कि वर्तमान समय में अपने अनुभव के आधार पर सुधार कर राष्ट्र निर्माण को और उन्नति की ओर ले जाएं। कार्यक्रम में सम्मिलित कैप्टन झाझंन लाल पाल, जय राम, सूबेदार मेजर महाराज सिंह, एस सी गुप्ता, कृष्णा राठौर, हवलदार बीपी सिंह, दिनेश सिंह, दिनेश चंद द्विवेदी, साबर गंगवार, सतपाल पांडे, रूपलाल शर्मा, राजा रामपाल, श्री कृष्णा राठौर, परमवीर सिंह, राजपाल सिंह, रक्षपाल सिंह तोमर, अर्चना कुमारी, राजकुमारी आदि सैनिकों ने परिवार सहित सहभागिता निभाई।

Sachin Shyam Bhartiya

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago