Bareilly News

सालिड बेस्ट प्लांट के द्वारा जल्द होगा कूड़े की समस्या का निदान, नगर आयुक्त ने लिया जायज़ा

BareillyLive : शहरवासियों को जल्द ही कूड़े से निजात मिल जायेगी। बरेली-शाहजहांपुर सीमा पर संथरापुर में 24.18 करोड़ की लागत से कूडे के निस्तारण हेतु सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट बनकर तैयार हो रहा है। जिसका लगभग 80 फीसदी से अधिक काम पूरा हो गया है। इस प्लांट के अप्रैल तक शुरू होने की संभावना है। नगर आयुक्त निधि गुप्ता वत्स ने अधिकारियों के साथ शुक्रवार को प्लांट का जायजा लेकर उसे जल्द चलाने के निर्देश दिए हैं। नगर आयुक्त ने बताया कि सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट के लिए धनराशि की शासन से तीन किस्त जारी हो चुकी हैं। अब केवल धनराशि की आखिर किस्त रह गई है। प्लांट चलने के बाद प्रतिदिन लगभग पांच लाख टन कूड़ा निस्तारण हो सकेगा।शहर में प्रतिदिन निकलता है 4.45 लाख टन कूड़ा बरेली नगर निगम के आंकड़ों के मुताबिक शहर से हर रोज करीब 4.45 लाख टन कूड़ा निकलता है। नगर निगम की टीमें डोर टू डोर कालोनियों में जाकर कूड़े को इकट्ठा करती हैं। सूखे और गीले कूड़े को अलग-अलग स्टोर किया जाता है। इसके बाद उन्हें गाड़ियों से बाकरगंज निस्तारण के लिए ले जाया जाता है। संथरापुर का प्लांट शुरू होने के बाद फिर ये कूड़ा बाकरगंज की जगह वहां पर निस्तारित किया जायेगा। इससे बाकरगंज में खड़े कूड़े के पहाड़ो को भी जलद ही समाप्त करने में मदद मिलेगी।

संथरापुर में बन रहे इस प्लांट की कूड़ा निस्तारण की कुल क्षमता पांच लाख टन प्रतिदिन की है। अगले माह 6 फरवरी को प्लांट का टेंडर खुलेगा, इस टेंडर को प्राप्त करने हेतु सात कंपनियों के हिस्से का सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट का 20 फीसदी काम बकाया है। सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट को रफ्तार देने के लिए नगर आयुक्त निधि गुप्ता ने पुराना टेंडर निरस्त कर दिया था। इसके बाद नई टेंडर प्रक्रिया में सात बड़ी और अनुभवी कंपनियों ने हिस्सा लिया है। टेंडर प्रक्रिया पूरी की जा रही है। एमएलसी चुनाव की आचार संहिता की वजह से टेंडर प्रक्रिया पूरी नहीं हो पा रही है। आगामी 6 फरवरी को सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट की टेक्निकल और प्राइस विड के टेंडर प्रक्रिया पूरी होगी। जिसमें सबसे अधिक की बोली लगाने वाली कम्पनी को साॅलिड वेस्ट प्लांट चलाने हेतु अधिकृत या नियुक्त किया जायेगा। ताकि इस कम्पनी द्वारा सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट को शीघ्रता से चलाने की दिशा में काम किया जा सके, और बरेली शहर में वर्षो से चली आ रही कूड़े की समस्या का स्थायी हल भी प्राप्त किया जा सके।

रिपोर्ट : मोहित ‘मासूम’ बरेली

Sachin Shyam Bhartiya

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago