Bareilly News

बारात निकली, सतरंगी रोशनी में द्वारचार भी हुआ और सड़क पर भी नहीं लगा जाम

कमिश्नर-आईजी के निर्देशन में सुगम हुआ यातायात, 100 मीटर में घुमाई गई बारात, चलता रहा ट्रैफिक

बरेली @bareillylive. सहालग के मौसम में शुक्रवार को शहर एक नयी व्यवस्था से रुबरु हुआ। सड़कों पर बारातें निकलीं, दूल्हे का जलबा कायम रहा, दोस्तों रिश्तेदारों ने जमकर डान्स भी किया। साथ ही आम पब्लिक भी जाम में नहीं फंसी, ट्रैफिक सुचारू रूप से चलता रहा। ये व्यवस्था कमिश्नर एवं आईजी के निर्देशन में सुव्यवस्थित तरीके से की गयी। इससे बारातघरों के सामने सड़कों पर भी पब्लिक को जाम से छुटकारा मिल गया है।

शुक्रवार रात बदायूं रोड और पीलीभीत बाईपास रोड सतरंगी रोशनी में नहाए हुए थे। अधिकांश बारातघरों में द्वारचार के लिए घोड़ों के साथ बग्घी में बारात चढ़ रही थी। 100 मीटर के दायरे में सड़कों पर बैंड बाजा बारात चल रही थी। दूल्हे के दोस्त, रिश्तेदार डांस कर रहे थे, लेकिन कहीं भी जाम नहीं था। बारातघर से लेकर 100 मीटर के दायरे में रस्सी डालकर बारातों को घुमाया गया। द्वारचार के बाद बरातघरों की सीमा में ही विवाह संबंधित सभी रीति रिवाज परंपराएं और संस्कारों का निर्वहन किया गया।

कमिश्नर सौम्या अग्रवाल ने बताया कि शहर की व्यस्ततम सड़कों पर सभी बारातघरों में नोडल कर्मचारी तैनात कर दिए गए हैं। स्थानीय पुलिस और राजस्व टीम को निर्देश दिए गए हैं कि किसी भी स्थिति में वहां जाम न लगने दें। इसका असर है की बारात घर संचालक स्वयं इसका ध्यान रख रहे हैं और जाम से पब्लिक को राहत मिली है।

बग़ैर रजिस्ट्रेशन के नहीं चलेंगे होटल और बारातघर

कमिश्नर ने नगर आयुक्त निधि गुप्ता वत्स को निर्देश दिए हैं कि वह बग़ैर रजिस्ट्रेशन के चल रहे होटल और बारातघरों के खिलाफ कार्रवाई करें। सभी को नोटिस जारी किए जाएं। इसी क्रम में शहर के करीब 60 से ज्यादा बड़े आलीशान होटल और बारातघरों को नगर निगम ने नोटिस जारी किया है। अभी तक इन्होंने रजिस्ट्रेशन नहीं कराया था। बग़ैर रजिस्ट्रेशन के चल रहे होटल और बारात घरों को बंद कराया जाएगा। होटल और बारात घर के संचालक अपने यहां होने वाले किसी भी आयोजन की स्वयं जिम्मेदारी लेंगे। बारात व अन्य आयोजन होटल और बारातघर की सीमा के अंदर होंगे। सड़क पर सजावट और अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

राजस्व टीम करेंगी दौरा, आईसीसी के जरिए होगी निगरानी

कमिश्नर ने बताया कि किसी भी बारात घर के सामने जाम लगा तो उसकी जिम्मेदारी अब बारात घर संचालक और स्थानीय थाना पुलिस की होगी। राजस्व टीमें बारातघरों का दौरा करेंगी। इंटीग्रेटेड कंट्रोल कमांड सेंटर के सीसीटीवी के जरिए भी बारातघरों की निगरानी की जा रही है। जिससे कि वहां जाम की स्थिति ना बने। 100 मीटर के दायरे में ही बारात चढ़ने के कार्यक्रम होंगे। इसके बाद बारात घर की सीमा के अंदर सभी कार्यक्रमों का आयोजन किया जाए। सजावटी गेट, इलेक्ट्रिक लड़ियां समेत किसी भी तरह का अतिक्रमण बारातघरों और होटल के बाहर सड़क पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सभी को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं किसी भी स्थिति में आम पब्लिक जाम नहीं झेलेगी।

vandna

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago