Bareillylive : डेलापीर थाना क्षेत्र में वाल्मीकि बस्ती पर आए काले बादल छट चुके है। अब वाल्मीकि बस्ती का अस्तिव पूर्व की तरह रहेगा। दरअसल कुछ समय पूर्व बरेली नगर निगम क्षेत्र में डेलापीर तालाब के पास बने वाल्मीकि समाज के 35 मकानों नगर निगम ने नोटिस जारी किया करने के साथ मकानों को 7 दिनों के अंदर मकान खाली करने नोटिस दिया था। पर वाल्मीकि समाज की पहल और उनके नेतृत्व कर रहे उमेश कठेरिया और मेयर उमेश गौतम के प्रयास से मामले को सुलझा लिया गया। इस संबंध में एक धन्यवाद कार्यक्रम बाल्मीकि बस्ती में आयोजित हुआ जहाँ बाल्मीकि समाज ने अपने एससी/एसटी आयोग के सदस्य उमेश कठेरिया और मेयर उमेश गौतम को सम्मानित किया और आभार जताया।
इस मौके पर एक स्थानीय व्यक्ति ने बताया कि वह इस जगह पर पिछले 45 साल रह रहे हैं। नगर निगम अचानक उनको नोटिस दे दिया था। इसके बाद वाल्मीकि समाज के लोगों ने दो दिन पहले एससी एसटी आयोग के सदस्य उमेश कठेरिया से मुलाकात की। वाल्मीकि बस्ती में रहने वाले राम सिंह का कहना है कि हम बहुत पुराने समय से इस जगह पर रह रहे हैं और उनकी तीन पीढियां बदल चुकी हैं। मेयर उमेश गौतम ने वाल्मीकि समाज को आश्वासन दिया है वह उनके साथ हैं और जो भी जिनके मकान है वह उनके नाम आवंटन कराए जाएंगे और इसकी रजिस्ट्री होगी।
वहीं मेयर उमेश गौतम ने मीडिया से कहा कि उनकी तरफ उन सबको आश्वासन दिया गया है ऐसे कोई भी आपके मकानों को खाली नही कराएगा। मकान जिस तरह से आवंटन किये गए थे उसकी पत्रावली देखी जाएगी और पत्रावली देखकर उसका नियम बनाया जाएगा। किसी को भी बेघर नही किया जाएगा। वह कुछ ऐसे मकान है जो नगर निगम के बनाये हुए है वहां के लोगो को भी वह मकान दिए गए थे उसी आधार पर हम लोगो ने एक कमेटी बनाई थी जिसमे उन मकानों की रजिस्ट्री का एक रेट तय किया गया उस पर उन मकानों के रजिस्ट्री हो रही हैं अगर उसी आधार पर अगर 280 मकानों की रजिस्ट्री हो सकती है तो 35 और 70 मकानों की भी हो सकती हैं। धन्यवाद कार्यक्रम में बरेली महापौर डॉ उमेश गौतम, एससी/ एसoएसटीo आयोग मे सदस्य (दर्जा राज्य मंत्री) उमेश कठेरिया जी, भावाधस जिला अध्यक्ष सुमित कठेरिया, भावाधस महानगर अध्यक्ष गोविन्द बाबू वाल्मीकि, उo प्रo स्थायी निकाय एंव सयुक्त कर्मचारी संघ के महानगर अध्यक्ष शिवा कठेरिया व प्रदेश मे कर्मचारी संघ के प्रदेश महामंत्री प्रदीप कठेरिया जी मौजूद रहे।