BareillyLive : हिंदी फीचर फिल्म ‘क्या होता है जब ?’ का सुमधुर गाना ‘वो चाँद जमीं पर जब छत से आ जाए तो’ का वीडियो सांग कल करवाचौथ के दिन श्री गणेश जी, लक्ष्मी जी, सुर संगीत की देवी सरस्वती जी की आराधना के साथ रिलीज़ किया गया, गौरतलब है कि फिल्म का निर्माण 2018 में शुरू हुआ था जिसे दिसम्बर 2019 तक पूरा होना था लेकिन कुछ कतिपय कारणों और कोविद-19 के चलते स्थगित होता रहा जो काफी मशक्कत के बाद अब जाकर पूरा हुआ है। फिल्म के सभी कलाकार व् तकनीकि सदस्य बरेली के ही है। बरेली के इतिहास में ये पहला मौका है कि किसी हिंदी फीचर फिल्म के सभी कलाकार, तकनीशियन, प्रोडक्शन लीड भूमिकाओं में हैं। फिल्म की कहानी सच्ची प्रेम कथा पर आधारित है फ़िल्म में दो गाने हैं जिसका पहला गाना ‘वो चाँद जमीं पर जब छत से आ जाए तो’ गत १ नवंबर को करवाचोथ के शुभ अवसर पर रिलीज़ किया गया। इस गीत को लिखा है बदायूं जिले के मूल निवासी और अब बरेली में ३२ वर्षो से निवास कर रहे फिल्म के लेखक, निर्माता व् निर्देशक राजीव कुमार शर्मा ‘राज’ ने। बरेली के ही रीतम शर्मा ने संगीत प्रवंधन रिकॉर्डिंग एंड मास्टरिंग की है। फिल्म का निर्माण हुआ है यूनाइटेड एलेवेन मोशन पिक्चर प्रोडक्शन के बैनर तले। गाना रिलीज़ हुआ है प्रोडक्शन के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल vootvox पर जिसका लिंक https://youtu.be/csuyLaX-GbY?si=osbKQQlhoCO6Atza) है ! ज्ञातव्य हो की फिल्म का ट्रेलर पिछले महीने जन्माष्टमी के दिन रिलीज़ हुआ था जिसे महज एक माह के भीतर 10000 से भी अधिक बार देखा जा चुका है ! (https://youtu.be/OlMyBeOBz_M ), इस गाने में मुख्य भूमिका में सदर बाजार कैंट बरेली की निवासी सिम्मी गुप्ता और आलमगिरीगंज निवासी राजीव शर्मा हैं। गाने के रिलीज़ के मौके पर प्रोडक्शन टीम के कई सदस्य मौजूद रहे। अगले साल ये फ़िल्म बड़े पर्दे पर रिलीज़ होगी और दूसरा गाना भी जल्दी ही रिलीज़ होगा ये जानकारी फिल्म के निर्माता निर्देशक एवं लेखक राजीव कुमार शर्मा ने दी। फिल्म के अन्य कलाकारों में सचिन श्याम भारतीय, वैभव सक्सेना, डॉ गौरीशंकर शर्मा, नरेंद्र यादव, मानवेंद्र यादव, अंकित कटियार, अभिषेक गुप्ता, डॉ सुरेश चंद्र शर्मा, सुमित, किशोर कुमार, गीतेश मौर्य, अर्चना पंकज, पिंकी इत्यादि हैं।