BareillyLive : श्री राधा संकीर्तन मंडल ट्रस्ट एवं मठ तुलसी स्थल द्वारा आयोजित अखंड महामंत्र संकीर्तन का अष्टम दिवस बड़ी धूमधाम से महंत श्री नीरज नयन दास जी के सानिध्य मे सम्पन्न हुआ। उन्होंने बताया जीवन मे महामंत्र का बहुत बड़ा महत्व है जब हम ध्यानपूर्वक मंत्र का जाप करते हैं तो हमारी आंतरिक शक्तियां जागृत होती है। ये शक्तियां जीवन में नई स्फूर्ति लाती है। इससे बिगड़े काम बनते हैं व विघ्न दूर हो जाते हैं। आज इनरव्हील क्लब बरेली के सदस्यों ने महामंत्र मे सहभागिता करी। महंत नीरज नयन दास जी ने सभी से अखंड महामंत्र मे अपनी सहभागिता करने की अपील की। सांय काल मे इसकॉन के सदय एवं भारी संख्या मे शहरवासिओ ने अपनी हाज़री लगाई। श्रद्धालु दिन रात महामंत्र मे बढ़ चढ़कर अपनी हाजरी लगा रहे हैं। कल प्रातः काल मे सनातन धर्म मंदिर स्कूल के छात्र महामंत्र मे अपनी हाज़री लगाएंगे और सांयकाल सत्र मे दरगाह मंदिर के सदस्य उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम मे अनुज अग्रवाल, राकेश गर्ग, राहुल गर्ग, मोहित बंसल, पूजा सक्सेना, अनूप अग्रवाल, अन्जय अग्रवाल, मोनिका लुथरा, कीर्ति सिंह, बॉबी दुबे, अतुल अग्रवाल अलोक अग्रवाल, मोहित बंसल के अलावा वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ अरुण कुमार सक्सेना भी उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!