सर्वपल्ली राधाकृष्णन , शिक्षक दिवस 2022, teachers day 2022, teachers day celebration, sobti public school, सोबती पब्लिक स्कूल, @Bareillylive, #BareillyNews,

बरेली लाइव। सोबती पब्लिक स्कूल में शिक्षक दिवस के अवसर पर भव्य समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें प्राइमरी के नन्हे छात्र -छात्राओं ने मनोहारी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी शिक्षकों को मन्त्र मुग्ध व् भावविभोर कर दिया। कार्यक्रम का शुभारम्भ स्कूल की प्रधानाचार्या गुंजन साहनी द्वारा डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण से हुआ। तत्पश्चाय्त सभी विद्यार्थियों द्वारा शिक्षकों का अभिनन्दन किया गया।

सर्वपल्ली राधाकृष्णन , शिक्षक दिवस 2022, teachers day 2022, teachers day celebration, sobti public school, सोबती पब्लिक स्कूल, @Bareillylive, #BareillyNews,

सोबती प्रशासन ने शिक्षकों के प्रति सम्मान व् प्रेम को अभिव्यक्त करते हुए उन्हें टाइटल्स दिए। विद्यालय के हैड बॉय व् हेड गर्ल ने शिक्षको के त्याग, समर्पण व् उनकी मेहनत के लिए आभार व्यक्त किया।

अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्य गुंजन साहनी ने सभी शिक्षकों को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं दी। कहा कि किसी भी इंसान के जीवन में शिक्षक का रोल बेहद अहम होता है। वो शिक्षक जरूरी नहीं है कि आपके स्कूल, कॉलेज या अन्य शिक्षण संस्थान के हों। बल्कि शिक्षक आपके पेरैंट्स, दोस्त, भाई-बहन कोई भी हो सकता है जो आपके पथ-प्रदर्शक के रूप में काम करता है। देश और समाज को बेहतर बनाने में एक शिक्षक बड़ी अहम भूमिका अदा करते हैं।

इस अवसर पर विद्यालय के एडमिनिस्ट्रेटिव अफसर कुलदीप सिंह, उप प्रधानाचार्य मोहद नदीम नूरी, हेड मिस्ट्रेस उज़्मा अहमर, स्कूल कोऑर्डिनेटर मोहित कुमार व् सभी शिक्षक उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!