उत्तर प्रदेश बिजनौर में लंबी दाढ़ी-मूंछ, भगवा चोला और जोगी का भेष,मंदिर में पुजारी बनकर रह रहा था सनव्वर हुसैन। वो पिछले 6 महीने से शिवनाथ नाम से हिंदू पुजारी बनकर गांव के शिव मंदिर में रह रहा था। सनव्वर हुसैन पहचान बदलकर कई महीने से मंदिर में रह कर पूजा पाठ कर रहा था |
इन्वेस्टिगेशन जब सामने आई और 6 महीने के बाद आधार कार्ड से हुआ फर्जी पुजारी का भंडाफोड़,कुछ क्लू इसमें ऐसे मिले जो संदिग्ध लगे उसके बाद पुलिस ने इसे हिरासत में ले लिया है |