बरेली लाइव। थ्री डॉट्स स्कूल बरेली में श्री रामदास मेमोरियल एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसाइटी के तत्वाधान में विज्ञान एवं कला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस आयोजन के मुख्य अतिथि कैन्ट विधायक संजीव अग्रवाल रहे। प्रदर्शनी का शीर्षक ‘दर्शन-अर्थ समेत सृष्टि के दर्शन’ था इसी नाम के अर्थ को सार्थक करते हुए समस्त विषयों का समावेश बहुत ही खूबसूरती से किया गया। विद्यालय की शिक्षिकाओं के अथक सहयोग से विद्यार्थियों ने अपनी अद्भुत प्रतिभा का प्रदर्शन किया क्लास सिक्स की कविता अग्रवाल , नीरजा आर्य, शिखा सक्सेना ने अन्य विद्यार्थियों के सहयोग से एक से बढ़कर एक कलाकृतियों का निर्माण किया, इसमें विद्यार्थियों को प्लास्टिक की डोरी से गणेश सजावट के सामान गुड़िया व अनेक प्रकार के कपड़े अन्य विभिन्न आकर्षक शो पीस बना कर साबित किया हमारे नन्हे मुन्ने किसी से कम नहीं है। वरिष्ठ कक्षा के विद्यार्थियों ने स्वागत गान प्रस्तुत करके अतिथि गणों का स्वागत किया तत्पश्चात अतिथियों ने कक्षों में जाकर हिंदी कक्षा के कारक, संज्ञा, विलोम, सर्वनाम, कविता, व्याख्या की अद्भुत प्रदर्शनी देखी। बच्चों ने प्रदूषण पर बायोगैस प्लांट कंकाल तंत्र आदि विभिन्न मॉडलों अविश्वसनीय तरीके से प्रदर्शित किया कंकाल तंत्र को सब ने बहुत पसंद किया सभी की व्याख्या देखने योग्य थी। बच्चों ने योग मेडिटेशन के द्वारा अपने को स्वस्थ निरोगी किस प्रकार रखे जाएं तथा सुदर्शन क्रिया करके किस प्रकार हम अपने स्वास्थ्य को नियंत्रित कर के मन मस्तिष्क को स्थानीय बना सकते हैं ये बताया तथा वर्तमान में जीने की कला सिखाई भाषा चाहे वह हिंदू हो या इंग्लिश में हम एक दूसरे से जोड़ती है ये भी बताया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कैंट विधायक संजीव अग्रवाल ने बच्चों का उत्साह वर्धन करते हुए उनके कार्य की सराहना की। कंप्यूटर की तरफ बढ़ते हुए बच्चों ने नेटवर्किंग के बारे में बताया विभिन्न प्रकार के नेटवर्क पर व्याख्यान देते हुए बच्चों का आत्मविश्वास देखते ही बनता था। रुहेलखंड अभिभावक सेवा समिति के अध्यक्ष विशाल मेहरोत्रा ने कला प्रियदर्शनी की प्रशंसा करते हुए छात्र छात्राओं का उत्साहवर्धन किया। सीए गगन मल्होत्रा द्वारा गणित विषय के आकृतियों को प्रदर्शित करते हुए पाइथागोरस मॉडल से संबंधित दो प्रश्न पूछने पर सही जवाब पर लाइट जलना अत्यंत मनमोहक रहा। इस आयोजन के अन्य अतिथि गणों में शामिल पार्षद सर्वेश रस्तोगी, भाजपा नेता पुष्पेंद्र शर्मा, जतिन सोनी, अभिषेक गौड़, जितेंद्र बासनी रहे।
स्कूल के डायरेक्टर सौरभ मल्होत्रा ने विद्यालय के सभी विद्यार्थीयों का उत्साह वर्धन किया व उनके कार्य को प्रबल बनाने के लिए उन्हें पुरस्कार राशि भी प्रदान की। साथ ही सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।