बरेली। कारगिल विजय दिवस के 20 वर्ष पूरे होने पर बरेली छावनी में भी वीर सपूतों को श्रद्धांजलि दी गई। जाट रेजीमेंट केंद्र में स्थित युद्ध स्मारक पर उत्तर भारत एरिया के जीओसी लेफ्टिनेंट जनरल हऱीश ठकराल ने श्रद्धासुमन अर्पित किए। शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित करने के लिए सैन्य अधिकारी-जवान और पूर्व सैनिक उमड़ पड़े। ।
यह दिन भारतीय सेना के जवानों द्वारा घुसपैठियों को मार भगाने तथा शत्रु को पराजित करने की याद में मनाया जाता है। समारोह में भावनाओं को उद्वेग उमड़ पड़ा और शहीदों के परिवारों के लोग अपने प्रियजनों को याद कर भावुक हो उठे। हर कोई वर्ष 1999 की उस रक्तरंजित ग्रीष्म ऋतु में कारगिल की दुर्गम पहाड़ियों में जो कुछ हुआ था उसे याद कर भावुक था तो गर्व से भी भरा था।
मई से जुलाई तक 73 दिन चले इस भीषण संघर्ष में विपरीत हालात के बावजूद हमारे वीर जवानों ने कारगिल एवं द्रास सेक्टर से सभी घुसपैठियों को खदेड़कर भारत की एक-एक इंच जमीन को मुक्त करा लिया था। भारतीय सेना के इस अद्वितीय शौर्य और शहीदों की याद में हर साल 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस मनाया जाता है।