सामूहिक दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराने के अगले ही दिन पीड़िता के पिता को ट्रक ने कुचला, मौत

कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर में किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज होने के दूसरे दिन सुबह ही घाटमपुर में सीएचसी के सामने पिता की ट्रक से कुचलकर मौत हो गई। उन्होंने बांदा में तैनात एक दारोगा के बेटे और उसके दोस्त पर अपनी बेटी के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया था। सामूहिक दुष्कर्म पीड़िता के पिता की ट्रक से कुचल कर संदिग्ध हालात में मौत के बाद गुस्साए परिवारीजनों और ग्रामीणों ने हाईवे पर जाम लगा दिया। उन्होंने आरोपियों पर हत्या कराने का आरोप लगाया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाने का प्रयास किया और बाद में पुलिस अधिकारियों ने लोगों को शांत कराकर जाम खुलवाया। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। दुष्कर्म के एक आरोपी और ट्रक ड्राइवर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिलाधिकारी कानपुर आलोक तिवारी ने पीड़िता के परिवार को मुख्यमंत्री राहत कोष से 5 लाख रुपये देने की घोषणा की है।

सामूहिक दुष्कर्म पीड़िता के पिता ने दारोगा के बड़े बेटे पर मुकदमा दर्ज न कराने का दबाव बनाते हुए गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी का आरोप लगाया था। सामूहिक दुष्कर्म की जानकारी होते ही पर एसपी ग्रामीण ब्रजेश श्रीवास्तव के साथ सीओ गिरीश कुमार भी थाने पहुंच गए। पुलिस ने आरोपी गोलू को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया।

पीड़ित परिवार ने आरोप लगाते हुए बताया कि उनकी नाबालिग बेटी मंगलवार देर शाम करीब 7 बजे खेत से चारा लेकर लौट रही थी। इसी दौरान दारोगा के छोटे बेटे दीपू और साथी गोलू ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। आरोपियों के चंगुल से छूटकर घर पहुंचने पर उसने अपनी मां को घटना के जानकारी दी। इस पर परिवार के साथ सभी लोग थाने जाने लगे तो दीपू के बड़े भाई सौरभ ने रोक कर मुकदमा न लिखवाने का दबाव बनाया लेकिन जब वे नहीं माने तो सौरभ ने गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। किसी तरह गांववालों की मदद से पीड़ित परिवारीजन थाने पहुंचे और घटना की जानकारी पुलिस को दी।

गुस्साए लोगों ने कानपुर-सागर राजमार्ग जाम किया

बुधवार को अनूपूर चौराहे पर तेज रफ्तार ट्रक ने दुष्कर्म पीड़िता के पिता को रौंद दिया। मौके पर ही उनकी मौत हो गई। हादसे की जानकारी गांव में पहुंचते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे और कानपुर-सागर राजमार्ग जाम करके हंगामा शुरू कर दिया। पीड़ित के परिवार वालों ने आरोपियों और पुलिस की मिलीभगत से किशोरी के पिता की हत्या का आरोप लगाया है।

सूचना पर थाने से पहुंचे पुलिस अधिकारी ने समझाने का प्रयास किया लेकिन भीड़ ने एक नहीं सुनी। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंच गए। लड़की के परिवारीजनों का कहना है कि पीड़ित पिता पुलिस के साथ था और बुधवार सुबह भी दबिश के लिए पुलिस उन्हें साथ लेकर गई थी। ऐसे में ट्रक से कुचलकर उनकी मौत होना संदेह पैदा करता है।

क्या बोले डीआईजी

डीआईजी कानपुर डॉ. प्रीतिंदर सिंह ने बताया कि मुख्य आरोपी गोलू यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है। शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित की गई हैं। ट्रक से हुई दुर्घटना में अपर पुलिस अधीक्षक के अधीन टीमें गठित कर तथ्यों के आधार पर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

ट्रक ड्राइवर गिरफ्तार, पूछताछ जारी

सामूहिक दुष्कर्म पीड़िता के पिता को रौंदने वाले ट्रक के ड्राइवर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। एसपी ग्रामीण के मुताबिक पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। ट्रक घाटमपुर से कानपुर देहात जा रहा था

gajendra tripathi

Recent Posts

उर्से मदारी में सपाइयों ने की शिरकत, दरगाह फ़ातेह अजमेर पहुँच कर की चादर पोशी

Bareillylive: समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष शमीम खाँ सुल्तानी पार्टी नेताओं के एक प्रतिनिधि मंडल…

8 hours ago

खंडेलवाल कॉलेज में स्वभाव और संस्कार स्वच्छता सेवा पर हुआ अतिथि व्याख्यान

Bareillylive : खंडेलवाल कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट साइंस एंड टेक्नोलॉजी बरेली में *स्वभाव और संस्कार स्वच्छता…

9 hours ago

एसआरएमएस मेडिकल कालेज में पिछले करीब आठ वर्ष से भर्ती किशोर का हुआ निधन

Bareillylive : एसआरएमएस मेडिकल कालेज में पिछले करीब आठ वर्ष से भर्ती किशोर निशांत गंगवार…

14 hours ago

वास्तु शास्त्र: मिथ या विज्ञान विषय पर कार्यशाला शनिवार को, विशेषज्ञ देंगे जानकारी

Bareillylive : एक उम्मीद संस्था द्वारा और इनरव्हील क्लब बरेली के योगदान से एक विशेष…

1 day ago

राष्ट्रीय इंस्पायर मानक विज्ञान प्रदर्शनी में वंदना शर्मा के बनाये मॉडल ने बटोरी सुर्खिया

Bareillylive : इंस्पायर मानक योजना के अंतर्गत प्रगति मैदान नई दिल्ली में आयोजित 11 वीं…

1 day ago

इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 ने किया शिक्षकों और शिक्षाविदों का सम्मान

Bareillylive : इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 की अध्यक्ष डॉ विनीता सिसोदिया, सचिव निरुपमा…

1 day ago