Bareilly News

गर्मियां निरस्त कर सीधे आ धमके इंद्रदेव, कभी झमाझम तो कभी रिमझिम ने फिजा में बिखेरी मस्ती

काली घटा से घिरा आसमां, चार मई तक बना रहेगा मौसम भीगा-भीगा, कहीं गिरेगी बिजली तो कहीं भरेगा पानी

अखिलेश सक्सेना @BareillyLive. बरेली में इस बार मौसम का मिजाज कुछ अलग नजर आ रहा है। जिस समय लोग लू के थपेड़े झेलने के लिए खुद को तैयार कर रहे हों, उस वक्त झमाझम बारिश और रिमझिम फुहार तरबतर करने को बेताब हो तो किसे नहीं चरम आनंद की अनुभूति होगी। हम एक मई यानि भोले बाबा शिवशंकर के दिन मौसम के बदले मिजाज की बात कर रहे हैं। अपराह्न करीब चार बजे आसमान के नीचे छायी काली घटा ने एकाएक न केवल वातावरण ठंडा कर दिया, बल्कि भिगोकर रख दिया। कभी झमाझम तो कभी रिमझिम बारिश का सिलसिला देर रात तक चलता रहा।

सोमवार को अपराह्न मौसम ने जब अपने तेवर बदले तो लगने लगा कि इंद्र देव ने इस बार गर्मी निरस्त कर अपनी सीधे आमद करा दी है। मौसम विभाग भी कमोवेश यही तस्दीक कर रहा है। जाहिर है कि मई तपन यानि लू का महीना होता है, लेकिन अबकी लू तो दूर वातावरण की नमी तक कम नहीं हो पा रही है।

मौसम विज्ञानियों के मुताबिक चार मई तक मौसम का मिजाज ऐसा ही बना रहेगा। बादल छाये रहेंगे और हल्की से मध्यम बारिश होती रहेगी। तेज बारिश के चलते निचले शहरी इलाकों में जल भराव की भी समस्या खड़ी हो सकती है। बिजली की कड़कड़ाहट बनी रहेगी, ये कहीं भी गिरकर मुसीबत पैदा कर सकती है, लिहाजा सावधानी बरतने की जरूरत है। पहाड़ी हिस्सों खासकर बद्रीनाथ, केदारनाथ और चार धाम यात्रा मार्ग में भारी हिमपात की चेतावनी दी गयी है। तीर्थ यात्रयों को सलाह दी गयी है कि फिलहाल वे अपनी यात्रा स्थगित रखें।

आकाशीय बिजली से बचने के लिए किया जागरूक

आकाशीय बिजली चमकने के दौरान कभी भी इकलौते पेड़ के नीचे न खड़े हों। आकाशीय बिजली से बचने के लिए किसी भी वृक्ष के नीचे न खड़े हों, वृक्ष बिजली को आकर्षित करते हैं। इससे आप पर बिजली गिरने का खतरा और बढ़ जाता है। तेज आकाशीय बिजली कड़कने की अवस्था में कभी भी बहुत ऊंची इमारत के आस-पास न खड़े हों। आकाशीय बिजली गिरने से वह इमारत क्षतिग्रस्त हो सकती है और आप मलबे के नीचे दब भी सकते हैं। अगर आकाश में बिजली कड़क रही है, तो कभी भी हाथ में धातु से बनी चीजों को न पकड़ें।

आकाशीय बिजली कड़कने के समय बिजली या टेलीफोन के खंभों आदि से दूर रहें। आकाशीय बिजली से बचने के लिए घरों में तड़ित चालक लगवाएं। घर में इलेक्ट्रिसिटी से चलने वाले सभी उपकरण बंद कर दें। यदि आप बाइक अथवा कार से यात्रा कर रहे हैं, तो तुरंत किसी सुरक्षित जगह पर चले जाएं। यदि आप जंगल में फंसे हुए हैं, तो घने पेड़ों की छाया में चले जाएं। जब आकाश में बिजली चमक रही है, तो घर में नंगे पैर फर्श पर न घूमें।

Vishal Gupta 'Ajmera'

Recent Posts

उर्से मदारी में सपाइयों ने की शिरकत, दरगाह फ़ातेह अजमेर पहुँच कर की चादर पोशी

Bareillylive: समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष शमीम खाँ सुल्तानी पार्टी नेताओं के एक प्रतिनिधि मंडल…

4 hours ago

खंडेलवाल कॉलेज में स्वभाव और संस्कार स्वच्छता सेवा पर हुआ अतिथि व्याख्यान

Bareillylive : खंडेलवाल कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट साइंस एंड टेक्नोलॉजी बरेली में *स्वभाव और संस्कार स्वच्छता…

5 hours ago

एसआरएमएस मेडिकल कालेज में पिछले करीब आठ वर्ष से भर्ती किशोर का हुआ निधन

Bareillylive : एसआरएमएस मेडिकल कालेज में पिछले करीब आठ वर्ष से भर्ती किशोर निशांत गंगवार…

10 hours ago

वास्तु शास्त्र: मिथ या विज्ञान विषय पर कार्यशाला शनिवार को, विशेषज्ञ देंगे जानकारी

Bareillylive : एक उम्मीद संस्था द्वारा और इनरव्हील क्लब बरेली के योगदान से एक विशेष…

24 hours ago

राष्ट्रीय इंस्पायर मानक विज्ञान प्रदर्शनी में वंदना शर्मा के बनाये मॉडल ने बटोरी सुर्खिया

Bareillylive : इंस्पायर मानक योजना के अंतर्गत प्रगति मैदान नई दिल्ली में आयोजित 11 वीं…

1 day ago

इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 ने किया शिक्षकों और शिक्षाविदों का सम्मान

Bareillylive : इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 की अध्यक्ष डॉ विनीता सिसोदिया, सचिव निरुपमा…

1 day ago