Categories: Bareilly News

ग्रिपलिंग कुश्ती चैंपियनशिप में विजेता खिलाड़ियों का धोपेश्वर नाथ मंदिर अखाड़े में किया अभिनन्दन

BareillyLive. भारतीय कुश्ती संघ के तत्वाधान में बागपत में हुई उत्तर प्रदेश सब जूनियर और जूनियर बालक एवं बालिका ग्रिपलिंग कुश्ती चैंपियनशिप में विजेता खिलाड़ियों का स्वागत बरेली के धोपेश्वर नाथ मंदिर स्थित अखाड़े में किया गया। ये खिलाड़ी ग्रिपलिंग कमेटी ऑफ बरेली के बैनर तले प्रतियोगिता में शामिल हुए थे।

सब जूनियर प्रतियोगिता में विकास पाल ने 35 किलोग्राम में स्वर्ण पदक, नीतीश शर्मा ने 50 किलोग्राम में स्वर्ण पदक, पवन राठौर ने 42 किलोग्राम में स्वर्ण पदक, अवनीश शर्मा ने 46 किलोग्राम में स्वर्ण पदक, अयान खान ने 40 किलोग्राम में स्वर्ण पदक जीता। इसके अलावा योगेंद्र पूनिया ने 58 किलोग्राम में स्वर्ण पदक, सलोनी शर्मा 58 किलोग्राम में स्वर्ण पदक, 42 किलोग्राम में अन्नु ने सिल्वर पदक और शिवम दिवाकर ने सिल्वर पदक, जूनियर में कुमारी पुष्पा 53 किलोग्राम में सिल्वर पदक कोच संजू प्रताप सिंह की अगुवाई में लेकर आए।

इस मौके पर ग्रिपलिंग कमेटी ऑफ बरेली के चेयरमैन शैलेन्द्र सिंह पाल ने कहा कि प्रतिभागियों ने जो वादा किया था वह निभाया। उन्होंने आश्वासन दिया कि भविष्य में कोई भी अड़चन आएगी उसे दूर करने के लिए हर सम्भव मदद करेंगे। कुछ प्रतिभागियों को परिवार की तरफ से सहयोग नहीं मिलने पर उन्होंने घर घर जाकर खेल भावना की जागृति के लिए अभिभावकों को प्रोत्साहित करने की बात कही।

जिलाध्यक्ष हरीश पाल ने कहा अगर आपको अपना भविष्य बनाना है तो प्रतिदिन सुबह और शाम 4 घंटे कड़ी मेहनत करनी होगी तभी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आप अपनी पहचान बना सकते हैं। अगले माह स्वर्ण पदक विजेताओं की राष्ट्रीय स्तर पर देहरादून में प्रतियोगिता है, इसकी तैयारी और दोगुने जोश के साथ करनी है। सलोनी शर्मा ने भी विचार व्यक्त किये।

इस अवसर पर महासचिव बाबूराम, वैभव जायसवाल, कोषाध्यक्ष सुनील यादव सहित पदाधिकारीगण एवं पारिवारिक सदस्य उपस्थित रहे।

Vishal Gupta 'Ajmera'

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

2 weeks ago