ग्रिपलिंग कुश्ती चैंपियनशिप, धोपेश्वर नाथ मंदिर, ग्रिपलिंग कुश्ती चैंपियनशिप में विजेता खिलाड़ियों का स्वागत,

BareillyLive. भारतीय कुश्ती संघ के तत्वाधान में बागपत में हुई उत्तर प्रदेश सब जूनियर और जूनियर बालक एवं बालिका ग्रिपलिंग कुश्ती चैंपियनशिप में विजेता खिलाड़ियों का स्वागत बरेली के धोपेश्वर नाथ मंदिर स्थित अखाड़े में किया गया। ये खिलाड़ी ग्रिपलिंग कमेटी ऑफ बरेली के बैनर तले प्रतियोगिता में शामिल हुए थे।

सब जूनियर प्रतियोगिता में विकास पाल ने 35 किलोग्राम में स्वर्ण पदक, नीतीश शर्मा ने 50 किलोग्राम में स्वर्ण पदक, पवन राठौर ने 42 किलोग्राम में स्वर्ण पदक, अवनीश शर्मा ने 46 किलोग्राम में स्वर्ण पदक, अयान खान ने 40 किलोग्राम में स्वर्ण पदक जीता। इसके अलावा योगेंद्र पूनिया ने 58 किलोग्राम में स्वर्ण पदक, सलोनी शर्मा 58 किलोग्राम में स्वर्ण पदक, 42 किलोग्राम में अन्नु ने सिल्वर पदक और शिवम दिवाकर ने सिल्वर पदक, जूनियर में कुमारी पुष्पा 53 किलोग्राम में सिल्वर पदक कोच संजू प्रताप सिंह की अगुवाई में लेकर आए।

इस मौके पर ग्रिपलिंग कमेटी ऑफ बरेली के चेयरमैन शैलेन्द्र सिंह पाल ने कहा कि प्रतिभागियों ने जो वादा किया था वह निभाया। उन्होंने आश्वासन दिया कि भविष्य में कोई भी अड़चन आएगी उसे दूर करने के लिए हर सम्भव मदद करेंगे। कुछ प्रतिभागियों को परिवार की तरफ से सहयोग नहीं मिलने पर उन्होंने घर घर जाकर खेल भावना की जागृति के लिए अभिभावकों को प्रोत्साहित करने की बात कही।

जिलाध्यक्ष हरीश पाल ने कहा अगर आपको अपना भविष्य बनाना है तो प्रतिदिन सुबह और शाम 4 घंटे कड़ी मेहनत करनी होगी तभी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आप अपनी पहचान बना सकते हैं। अगले माह स्वर्ण पदक विजेताओं की राष्ट्रीय स्तर पर देहरादून में प्रतियोगिता है, इसकी तैयारी और दोगुने जोश के साथ करनी है। सलोनी शर्मा ने भी विचार व्यक्त किये।

इस अवसर पर महासचिव बाबूराम, वैभव जायसवाल, कोषाध्यक्ष सुनील यादव सहित पदाधिकारीगण एवं पारिवारिक सदस्य उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!