आंवला (बरेली)। तहसील क्षेत्र के थाना विशारतगंज में एक शर्मनाक घटना को अंजाम दिया गया है। बीते रोज रविवार को दोपहर में कस्बे मे एक महिला और उसके दो साल के मासूम के चेहरे पर कालिख पोत तक कस्वे की सडकों पर चप्पलों, लात, घूंसो से मारा पीटा गया महिला को वेइज्जत कर घसीटा गया, परन्तु वहां मौजूद भीड तमाशबीन बनी सबकुछ देखती रही। किसी ने भी महिला को बचाने की कोशिश तो दूर उसके साथ बदसलूकी करने वालों को रोका तक नहीं।
विशारतगंज कस्बे मे बलई रोड स्थित शिवम साहू के घर से उसकी प्रेमिका और बच्चे को घर से घसीटकर योजनाबद्ध तरीके से दर्जनों महिला व पुरूषों ने बाहर निकाला। तथा उसके साथ उसके दो साल के मासूम बच्चे का भी मुंह काला कर कस्वे मे घुमाया गया। इस दौरान जिस गली से महिला को निकला जाता तमाशबीन भीड की संख्या बढती जाती थी। तमाशी बनों में महिला, युवा, बुजुर्ग पुरूष सभी थे, परन्तु किसी ने भी महिला व उसके मासूक बच्चे को बचाने की कोशिश नहीं की।
छतसे कूदकर भागा प्रेमी शिवम
शिवम साहू की पत्नी सुमन जैसे ही दर्जनों महिला व पुरूषों के साथ अपनी ससुराल पहुंची तो उस समय उसके पति के साथ उसकी प्रेमिका भी अपने दो साल के बच्चे के साथ वहां मौजूद थी, प्रेमिका देखकर महिलाएं उसे पकडने लगी तो मौके की नजाकत भांप शिवम वहां से भागने लगा तो कुछ लोगों ने उसे भी पकडने की नाकाम कोशिश की शिवम छत से कूदकर भाग गया। जैसे तैसे अपनी जान बचाकर प्रेमिका व शिवम विशारतगंज रेलवे स्टेशन पर पहुंचे तो वहां खडी ऊना हिमांचल एक्सप्रेस के डिब्बे में घुस गए, तथा दिल्ली की ओर चले गए।
सूत्रो की माने तो जानकारी होने के बाद भी पुलिस इस घटना से अंजान बनी रही मामला गर्माने लगा तो आनन-फानन में पुलिस सोमवार को कार्यवाही कर कुछ लोगों को हिरासत में ले लिया है।