न्यायालयों में कामकाज, सोशल डिस्टेंसिंग, बरेली,

बरेली। न्यायालयों में आज शुक्रवार से कामकाज शुरू हो जाएगा। पहले चुनिंदा अदालतों में ही तय नियमों के साथ ही कामकाज शुरू होगा। इनमें जनपद न्यायाधीश कोर्ट के अलावा एडीजे प्रथम, विशेष न्यायाधीश एससी/एसटी एक्ट, विशेष न्यायाधीश ईसी एक्ट, पाक्सो एक्ट, गैंगस्टर एक्ट, एनडीपीएस एक्ट, पीसी प्रथम एवं द्वितीय, न्यायालय प्रधान न्यायाधीश पारिवारिक न्यायालय, सीजेएम, एसीजेएम प्रथम, सिविज जज सीनियर डिवीजन और सिविल जज जूनियर डिवीजन के न्यायालय शामिल हैं। इसके अलावा सभी तहसील न्यायालयों में भी कामकाज शुरू हो जाएगा।

इन अदालतों में कामकाज के नियम हाईकोर्ट के आदेशानुसार तय किए गए हैं। नए मामले और प्रार्थना पत्र ज्यूडिशियल सर्विस सेंटर के फाइलिंग काउंटर पर दिए जाएंगे। इन्हें कंप्यूटर में दर्ज किया जाएगा। अर्जी पर वकील और वादकारी का मोबाइल नंबर होना आवश्यक है, ताकि कोई कमी होने पर उन्हें सूचना दी जा सके। न्यायालयों में कामकाज के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का अनिवार्य रूप से पालन करना होगा।

By vandna

error: Content is protected !!