बरेली : रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर बार-बार यह घोषणा की जाती है कि वे चलती ट्रेन में न तो चढ़ें और न ही उतरें। इसके बावजूद तमाम यात्री ऐसा करने से बाज नहीं आते और इनमें से कई को इसकी कीमत अपनी जान गंवाकर अथवा अपाहिज (दिव्यांग) होकर चुकानी पड़ती है। ऐसा ही हुआ बरेली जंक्शन पर सोमवार की रात। आउटर पर चलती ट्रेन से उतरने के प्रयास में एक युवक का पैर घुटने के पास से कट गया। दर्द से कराहता खून से लथपथ यह युवक काफी देर तक ट्रैक पर ही पड़ रहा। पीछे से आ रही दूसरी ट्रेन के यात्रियों की नजर उस पर पड़ी तो आरपीएफ और जीआरपी को सूचना दी गयी।
कन्नौज के इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के सेरन का रहने वाला गोलू (25) मुरादाबाद की ओर से एक ट्रेन से आ रहा था। बरेली जंक्शन पहुंचने से पहले ही वह जल्दबाजी में यार्ड की ओर आउटर पर चलती ट्रेन से उतरने लगा। इसी प्रयास में उसका पांव फिसल गया और दाहिना पैर पटरियों पर आ गया। उसके टांग पर से ट्रेन के पहिए उतर गए और वह घुटने के पास से कट गयी। अंधेरे में वह काफी देर तक ट्रैक पर ही पड़ा रहाय़। पीछे से आ रही दूसरी ट्रेन के यात्रियों की नजर उस पर पड़ी तो आरपीएफ और जीआरपी को जानकारी दी। जीआरपी और आरपीएफ के घटनास्थल पर पहुंचने से पहले ही दूसरी ट्रेन के यात्री उसे उठाकर जंक्शन पर ले आये। आनन फानन में उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…