हिन्दी रंगमंच दिवसहिन्दी रंगमंच दिवस

बरेली : हिन्दी रंगमंच दिवस के उपलक्ष्य में ऑल इंडिया कल्चरल एसोसिएशन के कमल टॉकीज परिसर स्थित कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में बरेली रंगमंच के पुरोधा सम्मानित किये गए। इस पर संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष कबीर पुरस्कार प्राप्त जेसी पालीवाल की अध्यक्षता में हिन्दी रंगमंच पर एक गोष्ठी भी आयोजित की गई।

इस अवसर पर जेसी पालीवाल जी ने कहा कि हिन्दी रंगमंच लेखक, निर्देशक और कलाकारों का मंच है। वरिष्ठ रंगकर्मी राजेन्द्र घिल्डियाल, अम्बुज कुकरेती, देवेन्द्र रावत, राजीव शर्मा, सुनील धवन, हरजीत कौर को इस शुभ अवसर पर स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। सभी रंगकर्मियों ने हिन्दी नाटकों के लेखन की कमी पर दुःख व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि हिन्दी नाटकों का गरिमामयी इतिहास रहा है। सभी को इसको समृद्ध करने की दिशा में सहयोग करना चाहिए।

इस अवसर पर सुनील धवन को सर्वसम्मति से कार्यकारी अध्यक्ष चुना गया। इस दौरान संजय सक्सेना, सुदेश सैनिक, रवि सक्सेना, प्रशांत, आकाश, आशा, रिया, शीतल प्रदीप मिश्रा, पवन कालरा आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!