Theatre Fest : अद्भुत प्रयोग है ‘कहां गये मेरे उगना’

बरेली, 28 जनवरी। ‘कहां गये मेरे उगना’। उगना यानि भगवान शिव। सत्यम, शिवम, सुन्दरम का संदेश देते इस नाटक का मंचन गुरुवार को विण्डरमेयर में चल रहे थिएटर फेस्ट में किया गया। इसके मंचन में एक अद्भुत प्रयोग किया गया। यह प्रयोग छह सौ साल पहले के विद्यापति और उनके समाज को आज के बाबा नागार्जुन, राजकमल और रेणु के साथ जोड़कर चलने का था। जिसे किया नाटक के निर्देशक संजय उपाध्याय ने। मंचन किया बिहार पटना के निर्माण कला मंच ग्रुप ने।

कहानी के अनुसार चैदहवीं शताब्दी में मिथिला में ओइनवार वंश का राज्य था, जो दिल्ली और जौनपुर के सुल्तान के अधीन था। राजा शिव सिंह उसी वंश के राजा थे। कवि विद्यापति पांच राजाओं के राज पंडित होते हुए भी राजा शिव सिंह के सखा थे। सुल्तान को कर नहीं देने पर शिव सिंह कैद हुए तो विद्यापति ने उन्हें मुक्त कराया, लेकिन क्रोधित शिव सिंह ने विद्रोह कर दिया जिस पर सुल्तान ने राज्य पर चढ़ाई कर दी। शिव सिंह भाग निकले। विद्यापति और रानी लखिमा जो शिव सिंह की पत्नी थीं नेपाल नरेश की शरण में चले गए। उसी दौरान मदद के लिए भगवान शिव स्वयं उगना ग्रामीण का वेश धारण कर उनकी सेवा करने लगे। इसी तरह सत्यम शिवम सुंदरम का संदेश देकर समाप्त हो जाता है।

डॉ. उषा किरण खान आलेखित और संगीत, परिकल्पना एवं निर्देशन संजय उपाध्याय निर्देशित नाटक में रजनीश रंजन, सुमन कुमार, शारदा सिंह, अविजित चक्रवर्ती, अभिषेक शर्मा, समीर कुमार, स्वरम् उपाध्याय और कुमार उदय सिंह मंच पर रहे।

वहीं, संगीत में तबला और ढोलक पर राजेश रंजन, नाल संतोष कुमार सिंह, हारमोनियम पर मोहम्मद जॉनी, बांसुरी पर सुजीत गुप्ता, सारंगी पर अनिल मिश्रा और कोरस में रूबी खातून, विनीता सिंह, राजेश कुमार, मोहम्मद आसिफ, संतोष मेहरा, उत्तम कुमार, अभिषेक आनंद का रहा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डीआईजी आशुतोष कुमार ने डायरेक्टर संजय उपाध्याय को सम्मानित किया। इस मौके पर डॉ. ब्रजेश्वर सिंह, डॉ. गरिमा सिंह, शिखा सिंह आदि तमाम लोग मौजूद रहे।

bareillylive

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

2 weeks ago