बरेली। चोरों ने एक ही रात में सीबीगंज के गांव में तीन घरों में हाथ साफ कर दिया। चोर इन घरों से लाखों का सामान और नकदी ले उड़े, जबकि लोग छत पर सोते रहे। सुबह जागने पर जब वारदात का पता चला तो पुलिस को सूचना दी गयी। पुलिस ने तहरीर लेकर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
वारदात सीबीगंज थाना क्षेत्र के ग्राम तिलियापुर की है। यहां चोर देर रात रहमत खां पुत्र नौसे खां के मकान में खिड़की को तोड़कर अंदर घुस गये। फिर अलमारी में रखे सोने चांदी के जेवर और अन्य कीमती सामान चुराकर भाग निकले। बताते हैं कि परिवार के सभी लोग गर्मी के कारण छत पर सोये हुए थे।
दूसरी चोरी रहमत की भाभी नफीसा के घर में हुई। चोर नफीसा के यहां छत के सहारे घर में उतरे और अलमारी में रखा सोने -चांदी के आभूषण और हजारों की नगदी लेकर खिड़की तोड़कर भाग निकले। तीसरी वारदात उनके सामने बंद पड़े जिलेदार खां के मकान में अंजाम दी गयी। यहां चोरों ने पीतल के बर्तन समेत अन्य सामान चोरी कर लिया। सुबह लोगों ने जब मकान के ताले टूटे हुए देखे तो मकान मालिक को घटना की जानकारी दी।
एक ही रात में आसपास के तीन घरों में चोरी से गांव में सनसनी फैल गयी। तत्काल पुलिस को सूचना दी गयी। पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद परिजनों से तहरीर लेकर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
सीबीगंज इंस्पेक्टर बच्चू सिंह ने बताया कि चोरी की सूचना पर पुलिस मौके पर गई थी। मिली तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। जल्द ही घटना का खुलासा कर चोरों को गिरफ्तार किया जाएगा।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…