बरेली। कर्मचारी नगर में किराये पर रहने वाली एक युवती के कमरे का ताला तोड़कर लाखों के जेवर चोरी कर लिये गये। युवती की शिकायत पर इज्जतनगर पुलिस ने चोर को पकड़ लिया। थाने में पकड़े गये युवक से पूछताछ की गयी तो उसने जुर्म कुबूल कर लिया। साथ ही उसने चोरी में कुछ और लोगों के शामिल होने की बात कही है। युवती ने अपने मकान मालिक समेत चार लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर दी है।

घटनाक्रम के अनुसार चांदनी नाम की एक युवती इज्जतनगर थाना क्षेत्र के कर्मचारी नगर में एक मकान में किराये पर रहती है। लॉकडाउन शुरू होने से पूर्व वह अपने मूल निवास लखीमपुर खीरी के मैलानी गयी थी। इसी बीच लॉकडाउन लागू हो जाने से वह वहीं गांव में ही फंस गयी। वह गांव से बीती 23 जून को लौटी।

जब वह अपने कमरे में पहुंची तो देखा कि कमरे का दरवाजा खुला है। अलमारी का लॉकर भी खुला पड़ा था। उसमें रखे लाखों के जेवर और अन्य सामान गायब है। यह देखकर वह सदमे में आ गयी। किसी तरह खुद को संभाला और पुलिस अपने परिचितों को सूचना दी। फिर पुलिस को सूचना दी। उसने लिखित तहरीर में कर्मचारी नगर निवासी रामचंद्र शर्मा और ऊषा शर्मा, सुनील दत्त शर्मा और बदायूं के एक गांव के रहने वाले विपिन मिश्रा द्वारा चोरी की आशंका जतायी।

शादी के लिए रखे थे जेवर

चंदनी ने बताया कि उसके माता-पिता नहीं है। उसकी मां ने ही उसके लिए जेवर बनवाकर अन्य सामान के साथ उसे दिये थे। ये आभूषण उसकी शादी के लिए माता-पिता ने बनवाये थे।

आरोपी ने कुबूला जुर्म

इस पुलिस ने विपिन मिश्रा को पकड़ लिया। उसके पास से कुछ जेवर बरामद भी हुए है। उसने पुलिस के समक्ष अपना जुर्म कुबूल भी किया है। साथ ही जब चांदनी ने जब थाना परिसर में पकड़े गये युवक विपिन से वारदात के बारे में पूछा तो उसने अपनी चाची का नाम लिया। बताते हैं कि यह विपिन चांदनी के मकान मालिक का भतीजा है।

By vandna

error: Content is protected !!