Categories: Bareilly NewsNews

सर्राफ देखता रहा और दुकान से तिजोरी ले उड़े चोर, व्यापारियों में रोष

आँवला (बरेली)। आंवला में चोर बेखौफ हैं। रविवार अल सुबह पक्का कटरा मुख्य सर्राफा बाजार में एक दुकान का शटर उखाड़कर तिजोरी ही ले गये। सूचना पर व्यापारियों का हुजूम दुकान पर एकत्र हो गया। पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और पड़ताल की। इस घटना से व्यापारियों में रोष है। सीओ और कोतवाल ने पहुंचकर काफी देर तक चोरों की तलाश में काम्बिंग भी की। घटनास्थल पर पहुंचकर पालिकाध्यक्ष संजीव सक्सेना पहले एकत्रित व्यापारियों से बात की। फिर उन्होंने पुलिस अधीक्षक ग्रामीण को घटना की जानकारी दी। इस पर एसपी ग्रामीण भी वहां पहुंच गये।

…और तिजोरी ले उड़े चोर

पीड़ित सर्राफा व्यापारी प्रवीन खंडेलवाल ने बताया कि दुकान के ऊपर ही उनका आवास है। सुबह करीब 5 बजे उन्हें शटर तोडने की आवाजें सुनाई दी तो उन्होनें छत से नीचे झांककर देखा। वहां कुछ अज्ञात लोग सब्बल से दुकान का शटर उठा रहे थे। उन्हांने शोर मचाया, तो चोरों ने ऊपर की ओर तमंचे तान दिये, इससे वह घबरा गए। चोर दुकान में रखी तिजोरी जिसमें नकदी सहित लाखों रूपए के सोने चांदी के जेबर और कागजात थे, को बुलोरो गाड़ी में रखकर भाग गए।

घटनास्थल पर एकत्र पालिकाध्यक्ष एवं व्यापारी।

घटना से मौके पर पहुंचे पालिका चेयरमैन संजीव सक्सेना ने कहा कि नगर में पुलिसिंग कमजोर है। अपराधियों में पुलिस का खौफ नहीं रह गया है। अल सुबह ऐसी वारदात से जनता में भय व्याप्त है। घटना की जानकारी पुलिस द्वारा एसपीआरए को भी नहीं दी गई यह इनकी निष्क्रियता की पोल खोलती है।

आंवला कोतवाल सुनील कुमार ने बताया कि आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे है कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। शीघ्र ही मामले का खुलासा हो जाएगा।

पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने बताया कि सूचना मिलने पर मैं तत्काल घटना स्थल पर पहुंचा। जानकारी मिल रही है कि इसमें बदांयू का गैंग शामिल है। शीघ्र हम घटना का खुलासा कर देंगे।

bareillylive

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago