BareillyLive : बकरी पालन में अपार संभावनायेँ हैं उद्यमिता विकास की। यह उन बेरोजगार युवाओं, लघु एवं सीमांत किसानों और पशुपालकों के लिए एक अच्छा व्यवसाय हो सकता है, जिनके पास खुद का व्यवसाय शुरू करने के लिए बहुत अधिक पूंजी नहीं है। उपरोक्त विचार संस्थान की संयुक्त निदेशक प्रसार शिक्षा एवं मुख्य अतिथि डॉ रूपसी तिवारी ने पशुधन उत्पादन एवं प्रबंधन अनुभाग द्वारा अनुसूचित जाति उपयोजना के अंतर्गत 03 दिवसीय प्रशिषण कार्यक्रम “बकरी पालन” द्वारा उद्यमिता विकास के अवसर पर कही। डॉ रूपसी तिवारी ने कहा कि बकरी पालन महत्वपूर्ण क्षेत्र है तथा इसमें अच्छी ग्रोथ देखी गयी है। उन्होंने कहा कि आज बहुत सारे स्टार्टअप इस व्यवसाय में आ गए हैं तथा अच्छा काम कर रहे हैं। उन्होंने बकरी पालन को वैज्ञानिक विधि से करने कि आवश्यकता बताई तथा गोट फ़ार्मिंग मॉडल तथा महिलाओं के स्वंय सहायता समूह तथा मार्केटिंग के बारे में भी विस्तार से बताया ।
विशिष्ट अतिथि एवं पशुधन उत्पादन एवं प्रबंध विभाग के प्रभारी डॉ ज्ञानेंद्र गौड़ ने इस अवसर पर कहा कि उद्यमिता विकास के लिए कौशल बहुत जरूरी है और यह कौशल आपको आईवीआरआई सिखाता है। उन्होंने प्रबंधन को आवश्यक बताते हुए कहा कि यह किसी भी व्यवसाय के लिए बहुत आवश्यक है अगर आपका प्रबंधन सही नहीं होगा तो आप अपने व्यवसाय में सफल नहीं होंगे। बकरी पालन के लिए उन्होंने इसको लाभदायक व्यवसाय बताते हुए कहा कि हमें क्यों कहां कब और कैसे इन चार प्रमुख बातों का ध्यान रखना है अर्थात बकरी फार्म के बारे में क्यों कहा जा रहा है इसकी क्या उपयोगिता है इसको क्यों खोलें अर्थात इसको कौन से पशु के साथ खोला जा सकता है और कौन सी पद्धति का इस्तेमाल करें तथा इसके लिए हमें क्या-क्या प्रबंधन की आवश्यकता होगी।
कार्यक्रम के समन्वयक एवं वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ हरिओम पाण्डेय ने इस अवसर पर बताया कि बकरी पालन व्यवसाय को लघु एवं सीमांत दोनों ही किसान बड़ी आसानी से कर सकते हैं। उन्होंने कहा की भैंस-गाय या अन्य पशुपालन की तुलना में बकरी पालन के लिए कम प्रारम्भिक लागत आती है । यदि आपके पास कम जगह है फिर भी आप बहुत कम जगह पर अधिक बकरियों का प्रबंधन कर सकते हैं। बकरी पालन में गाय एवं भैंस की तुलना में कम चारे दाने की जरूरत होती है। इसके लिए आपको कम खर्च की जरूरत होती है। बकरी पालन सभी मौसम और किसी भी जगह की जा सकती है। बकरी 2 साल में 3 बार मां बन सकती है। अतः आप कम समय में बकरियों की संख्या बढ़ा सकते हैं। बकरी का मांस, दूध और अन्य उत्पाद मानव आहार के लिए महत्वपूर्ण पोषक तत्व प्रदान करते हैं। बकरी के मांस में प्रोटीन ज्यादा होता है, साथ में लौह (आयरन) भी अधिक होता है। बकरी का दूध औषधीय गुणों के कारण बच्चों, बूढ़ों में कई बीमारियों को दूर करने में लाभदायक पाया गया है। बकरी का दूध पचाना आसान होता है और बच्चों और वयस्कों के लिए यह दूध अच्छा होता है। कार्यक्रम का संचालन पशुधन उत्पादन एवं प्रबंधन अनुभाग के वैज्ञानिक डॉक्टर अयोन तरफदार द्वारा किया गया जबकि धन्यवाद ज्ञापन डॉ हरिओम पांडे द्वारा दिया गया। इस अवसर पर डॉ ए के एस तोमर, डॉ मुकेश सिंह, डॉ विश्व बंधु चतुर्वेदी, डॉ रघुवरन आदि उपस्थित रहे।
सम्भल। सम्भल में कोर्ट के आदेश पर शाही जामा मस्जिद का सर्वे करने सर्वेक्षण दल…
Bareillylive : 21वीं वाहिनी एनसीसी बरेली के तत्वाधान में एनसीसी डे के उपलक्ष में शुक्रवार…
Bareillylive : जिले के कैंट थाना क्षेत्र में एक सड़क दुर्घटना में एक महिला की…
BareillyLive : विगत कई वर्षों के बाद एक बार पुनः श्री श्याम सहारा सेवा समिति,…
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…