BareillyLive. बदायूं। बदायूं के फैजगंज बेहटा क्षेत्र के एक गांव में मोहर्रम के जुलूस को लेकर नई परंपरा डालने को लेकर एक गांव में विवाद हो गया। जिसको पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर समझा-बुझाकर मामला शांत कराया। घटना के वीडियो क्लिप वायरल हो रहे हैं। समाचार लिखे जाने तक स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है।
मंगलवार को पूरे देश में मोहर्रम मनाया जा रहा है। इसमें जनपद के थाना फैजगंज बेहटा के गांव पाठकपुर धन्यावली में मोहर्रम का जुलूस निकाला जा रहा था। जुलूस निकालने वाले अचानक ही तय रूट से अलग मार्ग पर जुलूस ले जाने लगे इस बात पर दूसरे समुदाय के लोगों ने विरोध किया। जब जुलूस निकालने वाले नहीं माने तब दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए और जमकर गाली गलौज तथा हाथापाई होने लगी।
इसके बाद दोनों पक्षों में जमकर विवाद हुआ। बड़ी संख्या में लोग आमने-सामने आ गए। सूचना पर थाना फैजगंज बेहटा पुलिस मौके पर पहुंच गई। उसके बावजूद मामला समाप्त ना होने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को भी अवगत कराया। जिस पर बिसौली के क्षेत्राधिकारी एसडीएम ने मौके पर पहुंचकर दोनों पक्ष के लोगों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया।
पहली बार किया डीजे का प्रयोग
एक समुदाय के लोगों का कहना था कि पहले कभी भी गांव में मोहर्ररम के जुलूस में डीजे नहीं बजा था लेकिन इस बार बज रहा है इसे बंद कराया जाए। जुलूस निकालने वाले डीजे बंद करने को भी राजी नहीं हुए इसके बाद दोनों पक्षो में जमकर विवाद हुआ।
पीस कमेटी की मीटिंग में न बुलाने से भी नाराज थे लोग
कुछ ग्रामीणों ने दबी जबान से यह भी बताया कि लोग इस बात से भी नाराज थे कि पीस कमेटी की मीटिंग में थानाध्यक्ष ने एक ही पक्ष के लोगों को बुलाया था। यदि दूसरे पक्ष के लोगों को भी बुलाया गया होता तो बवाल नहीं हेता।