Bareillylive : श्री हरि मंदिर 64 वां विराट भक्तिज्ञान वार्षिक महोत्सव 2024 श्री हरि मंदिर श्री कृष्ण जन्माष्टमी वार्षिक महोत्सव, नवीन रूप से भगवान श्री कृष्ण का जन्म महोत्सव बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम शाम 7:00 बजे बाल नृत्य प्रतियोगिता से शुभारंभ हुआ। श्री हरि मंदिर के नवीन विशाल प्रांगण में अपार भक्तों के जन समूह के बीच सांस्कृतिक बाल नृत्य में प्रतिभाशाली बच्चों ने अनेकों रूपों में दर्शकों का मन मोहा, जिसमें विशेष … है विघ्नहरता है बप्पा विघ्नहर्त, बांसुरी कृष्ण की बजेगी, प्रेम में राधा नाचेगी,.आज गली गली अवध सजायेगे,. वृंदावन बोले मोर….., गोकुल में शोर भयो भारी ……, है मेरे वतन मुझे तेरी कसम, भक्तों द्वारा तालियों की गूंज के साथ बच्चों का उत्साह बढ़ाया। इस कार्यक्रम में डेढ़ सौ बच्चों ने भाग लिया, बच्चों के कार्यक्रम को शहर के प्रतिष्ठित सामान्यवारो ने सराह और पुरस्कार वितरण में मंदिर समिति का सहयोग किया।
बच्चों के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मंदिर समिति सचिव रवि छाबड़ा के सानिध्य में यह कार्यक्रम हुआ। इस कार्यक्रम की सहयोगी नीलम साहनी, अध्यक्ष रेनू छाबड़ा, नेहा आनंद, कंचन अरोड़ा, नीलम लुनियाल, निशा लखियानी, ममता ओबेरॉय, विमल सोंधी, सीमा तनेजा, प्रवेश कोचर, अलका छाबड़ा, रीना, सोनिका, रीता, रजनी का विशेष रहा। श्री हरि मंदिर के अति सुंदर नवीन प्रांगण में ठाकुर जी की मनोहारी छवि, दिव्य, अलौकिक श्रृंगार के दर्शन, विद्युत सज्जा एवं पुष्प सज्जा का विशेष आकर्षण रहा ।
श्री हरि नाम संकीर्तन में भक्तों ने कीर्तन की रसधारा की अमृत वर्षा की। ठाकुर जी का दिव्य स्नान पंचगव्यो से आचार्य द्वारा मंत्रोउच्चारण के साथ कराया गया। तत्पश्चात दिव्य श्रृंगार के दर्शन हुए रात्रि 12:00 बजे भगवान श्री कृष्ण का जन्ममहोत्सव, बधाई गीत, प्रसाद वितरण के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मंदिर कमेटी के अध्यक्ष सतीश खट्टर, उपाध्यक्ष सुशील हरमिल्लापी, सचिव रवि छाबड़ा, संजय आनंद, योगेश ग्रोवर, अश्वनी ओबेरॉय, गोविंद तनेजा, रंजन कुमार, जितिन दुआ, अनिल चढ़ा, कुल संजीव राय, हरीश लुनियाल, गिरीश आनंद, राजेश अरोड़ा, संजीव अरोड़ा, अतुल कपूर, दीपक साहनी, संजय गोयल, विनोद भाटिया, सचिन सेठी, रोहित भसीन, विपिन पाहवा का विशेष योगदान रहा।
श्री राधाष्टमी महोत्सव के शुभारंभ पर श्री वैष्णो देवी बुआ दाती संकीर्तन मंडल द्वारा श्री हरि नाम संकीर्तन की रसधारा बही जिसमें मंडल के द्वारा भावपूर्ण भजन गाए गए। 1.सारी दुनिया है दीवानी श्री राधा रानी आपकी …2. हम दीवाने आ गए श्री राधे तेरे बरसाने में… 3. तेरी रहमत का दरिया सरेआम चल रहा है… 4. आशा रख पगली वो आएंगे …..5.मैंने मोहन को बुलाया है वह आता होगा … 6. बिन पिए नशा हो जाता है जो राधे राधे गाता है. आदि आदि भजनों पर श्रीहरि मंदिर वातावरण राधामय हो गया।
अंत में श्री हरि मंदिर प्रबंध समिति सचिव रवि छाबड़ा ने बताया कि कल 28 अगस्त बुधवार को 5:00 बजे कलश यात्रा निकाली जाएगी और उसके पश्चात श्रीमदभागवत कथा 6:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक होगी। आज के कार्यक्रम में मंदिर कमेटी के अध्यक्ष सतीश खट्टर, उपाध्यक्ष सुशील अरोड़ा, सचिव रवि छाबड़ा, संजय आनंद, अश्वनी ओबेरॉय, गोविंद तनेजा, जितेंद्र दुआ, अनिल चढ़ा, रंजन कुमार, विनोद ग्रोवर, संजय गोयल, कपिल साहनी, विनोद भाटिया, राजेश अरोड़ा, सचिन सेठी, अतुल कपूर, डॉ विनोद पगरानी आदि का विशेष सहयोग रहा।
महिला सेवा समिति की अध्यक्ष श्रीमती रेनू छाबड़ा, कंचन अरोड़ा, नीलम साहनी, नेहा आनंद, नीलम लुनियाल, ममता ओबेरॉय, सीमा तनेजा, प्रवेश कोचर, निशा लख्यानी, सोनिका आहुजा, अलका छाबड़ा, विमल सोंधी आदि का योगदान रहा।
सम्भल। सम्भल में कोर्ट के आदेश पर शाही जामा मस्जिद का सर्वे करने सर्वेक्षण दल…
Bareillylive : 21वीं वाहिनी एनसीसी बरेली के तत्वाधान में एनसीसी डे के उपलक्ष में शुक्रवार…
Bareillylive : जिले के कैंट थाना क्षेत्र में एक सड़क दुर्घटना में एक महिला की…
BareillyLive : विगत कई वर्षों के बाद एक बार पुनः श्री श्याम सहारा सेवा समिति,…
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…