Bareilly News

शिवाजी चौक के गणपति महोत्सव में सातों दिन होंगे शानदार कार्यक्रम, अंतिम दिन विसर्जन

#Bareillylive : गणेश महोत्सव आयोजन कमेटी (रजि) की गणपति महोत्सव (शील चौराहा) राजेन्द्रनगर कमेटी की आज एक बैठक हुयी जिसके अनुसार प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी गणेश चतुर्थी के अवसर पर वीर छत्रपति शिवाजी चौक (शील चौराहा) राजेन्द्रनगर बरेली पर दिनांक 07 सितंबर से 15 सितंबर तक आठ दिवसीय विशाल गणपति महोत्सव 2024 आयोजन को भव्य बनाने हेतु बिस्तृत संरचना तैयार की गयी।

कमेटी के संयोजक अभय भटनागर ने बताया कि कार्यक्रम के प्रथम दिन दिनांक 07 सितंबर को सांय 6:00 बजे से नीलकण्ठ मन्दिर, इन्द्रानगर बरेली से एक कलश यात्रा भगवान गणपति जी के स्वरूप के साथ बैण्ड बाजों के बीच महिलाओं द्वारा भजन गाते हुये कार्यक्रम स्थल शील चौराहा, राजेन्द्र नगर, पहुंचेंगी। जहाँपर भगवान गणपति जी की (7 फीट), ऊंची मूर्ती की व पूजन प० नरेन्द्र शास्त्री जी व प० आशीष शर्मा जी द्वारा कराया जायेगा।

कार्यक्रम के द्वितीय दिन दिनांक 8 सितंबर को सांय 7:00 बजे से युवा वर्ग द्वारा लड्डू यात्रा व 30 विभिन्न सांस्कृतिक ग्रुप द्वारा प्रस्तुति होगी, जिसमें लगभग 250 बच्चे अपनी प्रस्तुति देंगे। कार्यक्रम के तृतीय दिन दिनांक 09 सितंबर को सांय 7:00 बजे से विभिन्न सांस्कृतिक ग्रुपों के द्वारा प्रस्तुति व स्थानीय भजन गायक कौशिक टण्डन व दीक्षा भसीन के द्वारा भजन संध्या के उपरान्त वृंदावन से आये कलाकारों के द्वारा मयूर नृत्य व फूलो की होली खेली जाएगी। कार्यक्रम के चतुर्थ दिन दिनांक 10 सितंबर को सांय 7:00 बजे से विभिन्न सांस्कृतिक ग्रुपों के द्वारा प्रस्तुति तदोउपरान्त ग्वालियर से पधार रहे प्रख्यात एवं टी-सीरीज भजन गायक श्री मनोज शर्मा द्वारा (एक शाम गणपति के नाम) होंगी व उसके पश्चात महाआरती होगी।

शेष (3) दिन दिनांक 11.09.2024 से 13.09.2024 तक नित्य भजन संध्या सांय 7 बजे से 9 बजे तक की जाएगी। कार्यक्रम के अन्तिम दिन दिनांक 14.09.2024 को प्रातः 10:00 बजे गणपति जी की मूर्ति के साथ स्कूली छात्र द्वारा बैण्ड, वैण्डबाजा, झाँकी व महिला ग्रुप द्वारा भजन करते हुये व गुलाल से सराबोर होते हुये भगवान गणपति जी की प्रतिमा का रामगंगा में विसर्जन किया जायेगा। इस अवसर पर युवाओं (गोविन्दा) द्वारा दही-हाडी को तोडकर कार्यक्रम का भव्यता प्रदान की जायेगी।

इस दौरान मुख्य संयोजक अनिल सक्सेना (एड०), संयोजक अभय भटनागर, डा० विपुल कुमार, डा० विमल भारद्वाज, डा० शुभम अग्रवाल, सी०एस० अंकित अग्रवाल, दिनेश सक्सेना, नरेन्द्र पाल, सुश्री बिन्दु सक्सेना, श्रीमति शान्ती भटनागर आदि सदस्यों ने बिभिन्न विचार रखे और कार्यकम को भव्य वनाने हेतु बिस्तृत चर्चा की।

Sachin Shyam Bhartiya

Recent Posts

प्रेरक के रूप में दिखे राज्यमंत्री, सिविल डिफेन्स वार्डन्स और होमगार्डों को दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

बरेली@BareillyLive. होमगार्ड्स और नागरिक सुरक्षा के राज्यमंत्री धर्मवीर प्रजापति बुधवार को बरेली दौरे पर थे।…

16 hours ago

स्व शिव दयाल चौरसिया जी की पुण्यतिथि पर सपा कार्यालय में हुई विचार गोष्ठी

Bareillylive :मिशन कंपाउंड स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय पर राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव…

21 hours ago

श्री अगस्त्य मुनि आश्रम के 178 वें वार्षिकोत्सव का सुंदर काण्ड पाठ के साथ समापन

Bareillylive :श्री अगस्त्य मुनि महाराज़ के 178वें वार्षिकोत्सव का मंगलवार को कमेटी द्वारा सुन्दर काण्ड…

21 hours ago

शुभेच्छु मिलन कार्यक्रम में भाजपा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष ने गिनाई केंद्र सरकार की उपलब्धियां

Bareillylive : भाजपा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष व प्रदेश के पूर्व वित्तमंत्री श्री राजेश अग्रवाल जी…

22 hours ago

कांग्रेस पार्टी ने धरना देकर महंगाई, भ्रष्टाचार एवं कानून व्यवस्था को लेकर जताया रोष

Bareillylive : उत्तर प्रदेश में चरमराई कानून व्यवस्था को लेकर कांग्रेसियों की ओर से सेठ…

22 hours ago

पिथौरागढ़ में होने वाले फारवर्ड एरिया टूर कम ट्रैक कैंप के लिए एनसीसी कैडेट्स रवाना

Bareillylive : एनसीसी ग्रुप, बरेली की विभिन्न यूनिटों के कुल 20 एनसीसी कैडेट आज दिनांक…

22 hours ago