श्री पालीवाल ने रामनगर में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि उचित देखरेख न हो सकने तथा सरकार की उपेक्षा के चलते इस ऐतिहासिक स्थल का जो विकास होना चाहिए वह नहीं हो पा रहा है। इस क्षेत्र का विकास होने व इसे पर्यटन के रूप मं विकसित किए जाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि काफी प्रयासों के बाद इस क्षेत्र में भारत सरकार के द्वारा थीम पार्क बनवाया गया, रखरखाव के अभाव में इसकी स्थिति भी दिनो दिन खराब होती जा रही है।
उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा लीलौर झील के लिए 7 करोड की धनराशि स्वीकृत की गई थी जिससे लीलौर झील का विकास कर इसे पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करना था। जिले के अधिकारियें ने इस क्षेत्र का भ्रमण भी किए, कुछ दिनों तक यहां कुछ कार्य भी हुआ परन्तु पिछले काफी समय से यहां पर विकास कार्य ठप पडे़ हैं। उन्होंने कहा कि महाभारत सर्किट के रूप में कुरूक्षेत्र, मथुरा, वृंदावन लीलौर झील को पर्यटन के रूप में विकसित किया जाए। बताया कि यहीं पर द्रौपदी का स्वयंवर हुआ था तथा पांडवों द्वारा यहां पर अपना अज्ञातवास का समय व्यतीत किया गया था। इसी लीलौर झील पर अज्ञातवास के दौरान पांडवें से यक्ष प्रश्न किए गए थे।
उनके साथ वीरेन्द्र स्वरूप सक्सेना, मो0 नवी, राजीव रंजन, आनन्द स्वरूप सरन, विनय चतुर्वेदी, रंजीत बालिया, राजेन्द्र गंगवार, इतिहास कार गिरिराज नंन्दन गुप्ता आदि मौजूद रहे।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…