mobile phones stolen

नोएडा। आम आदमी पार्टी (आप) द्वारा बुधवार को गौतम बुद्ध नगर में आयोजित की गई तिरंगा यात्रा में उचक्कों-जेबकतरों की मौज रही। तिरंगा यात्रा में शामिल हुए कई लोगों के मोबाइल फोन चोरी हो गए। पार्टी के कार्यकर्ताओं ने एक युवक को पकड़ कर थाना सेक्टर-39 पुलिस के हवाले कर दिया, हालांकि, उसके पास से चोरी का कोई मोबाइल फोन बरामद नहीं हुआ है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।

थाना सेक्टर-39 के प्रभारी राजीव बालियान ने बताया कि आप के नेता अशोक कमांडो ने थाना सेक्टर-39 में शिकायत दर्ज कराई है कि वह कल (बुधवार को) पार्टी द्वारा गौतम बुद्ध नगर में आयोजित की गई तिरंगा यात्रा में भाग लेने के लिए सेक्टर-37 गए थे। यात्रा के दौरान मीनाक्षी, मनमोहन, मनजीत भाटी, शंकर, राधिका सहित कई लोगों के मोबाइल फोन चोरी हो गए।

उन्होंने बताया कि शक होने पर आप कार्यकर्ताओं ने फिरोज नामक एक व्यक्ति को पकड़ा, कथित तौर पर उसकी जमकर पिटाई की और पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि, उसके पास से चोरी का कोई मोबाइल फोन बरामद नहीं हुआ है। उससे पूछताछ की जा रही है।

error: Content is protected !!