भमोरा (बरेली)। भमोरा में दो अलग-अलग घटनाओं में एक मकान का निर्माणाधीन लिण्टर गिर गया। भवन स्वामी का कहना है कि दुकानदारों ने घटिया निर्माण सामग्री सप्लाई की थी। उसने थाने में तहरीर दी है। दूसरी घटना में एक मोबाइल शॉप में ताले तोड़कर चोरी प्रयास किया गया। हालांकि सेण्टर लॉक नहीं टूटा तो प्रयास सफल नहीं हो सका।
ग्राम देवचरा निवासी आलोक गुप्ता की दीपक मोबाइल शॉप के नाम से बल्लिया तिराहे पर दुकान है। आलोक सोमवार देर शाम दुकान बन्द कर घर चले गये। मंगलवार सुबह लगभग 9 बजे दुकान पहुंचे तो दुकान के ताले टूटते हुए थे। सेन्टर लॉक को तोड़ने का प्रयास किया गया था, जो मुड गया था। आलोक ने घटना की सूचना व्यापार मण्डल अध्यक्ष विनोद गुप्ता को दी। विनोद गुप्ता ने घटना पर रोष जताया। खास बात यह है कि दुकान से 20 मीटर पर पुलिस पिकिट प्वाइन्ट है। आलोक ने थाना पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।
खुलते ही गिरा लिन्टर
ग्राम सहासा निवासी धर्मेन्द्र राठौर ने एक जून को अपने घर का लिन्टर डलवाया था। कल सोमवार को 17 में दिन लिन्टर खोला तो लिन्टर भरभरा कर गिर पड़ा। इस हादसे में मजदूर बाल-बाल बच गये। धर्मेन्द्र ने बताया उसने देवचरा की एक दुकान से 27 हजार 300 रू0 का बजरफुट, सरिया और सीमेन्ट आदि सामान लिया था। वहीं 14 हजार 600 रू0 लेबर खर्च आया था। घटिया सामग्री के चलते लिन्टर गिर पड़ा है। धर्मेन्द्र ने दुकानदार के खिलाफ थाना पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।