BareillyLive : आलमगिरीगंज बाजार से आज दोपहर एक स्कूटी चोर ने व्यापारी की स्कूटी पर हाथ साफ कर लिया। जब व्यापारी को इसका पता चला तो उसके होश उड़ गए। परेशान व्यापारी ने इस स्कूटी चोर के खिलाफ थाने में तहरीर दे दी है।

थाना कोतवाली क्षेत्र के आलमगिरीगंज निवासी प्रिंस अग्रवाल ज्वैलरी के बॉक्स बनाने का काम करते हैं। आज दोपहर को वह अपनी स्कूटी खड़ी कर कुछ मिनट के लिए अपनी दुकान में गए। तभी इसी समय वहां से गुज़रता एक युवक स्कूटी को चुरा कर ले गया। जब वह लौट कर बाहर आए तो उनकी स्कूटी गायब थी। तो उनके होश उड़ गए। जब उन्होंने सीसीटीवी कैमरे को चेक किया तो पाया कि एक युवक ने उनकी स्कूटी को चुरा लिया है। उन्होंने तुरंत ही उसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर युवक की तलाश शुरु कर दी है।

error: Content is protected !!