महाकुंभ में सोमवार को शाही स्नान के मौके पर करीब एक लाख लोगों ने गंगा नदी में डुबकी लगाई। इस दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी कोविड गाइडलाइन का जमकर देखने को मिला। तमाम लोग बिना मास्क पहने घूमते नजर आए। सोशल डिस्टेंसिंग के तो धुर्रे उड़ गए। हालांकि महाकुंभ मेला क्षेत्र में “दवाई और कड़ाई” का पालन करने के पोस्टर लगाए गए हैं पर लोगों की लापरवाही इस अपील पर भारी पड़ रही है।
हरिद्वार। तीर्थनगरी में इन दिनों चल रहे महाकुंभ के दौरान “कोरोना विस्फोट” जैसे हालात बनते जा रहे हैं। यहां दो दिन में संक्रमण के एक हजार से ज्यादा नए मामले दर्ज किए गए हैं। सोमवार को संक्रमण के 408 नए मामले सामने आए थे जबकि अगले ही दिन मंगलावार को 594 नए मामले मिलन से हड़कंप मच गया।
हरिद्वार में संक्रमण के मामले बढ़ने से मेला प्रशासन को चिंता में डाल दिया है। स्वास्थ्य महकमे ने दूसरे शाही स्नान को लेकर तैयारी तेज कर दी है। हरिद्वार की सीमाओं समेत 73 स्थानों पर स्क्रीनिंग और कोविड जांच के लिए 100 से ज्यादा टीमें लगाई गई हैं। 108 एंबुलेंस सेवा की 132 और स्वास्थ्य विभाग की 12 एंबुलेंस भी जगह-जगह तैनात रहेंगी। भीड़भाड़ वाले स्थानों पर 6 बाइक एंबुलेंस भी तैनात रहेंगी।
पूरे उत्तराखंड की बात करें तो बुधवार को सुबह आयी जांच रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 1925 नए मामले सामने आए जबकि 13 लोगों की मौत हो गई।