BareillyLive : अनेकता में एकता, समाजोत्थान, सभ्यता, संस्कृति, भाषा, बोली के लिए समर्पित समाजसेवी संस्था भारतीय सिंधी संगम के तृतीय स्थापना दिवस उत्सव में इष्टदेव पूज्य झूलेलाल के 26 वें वंशज साईं मनीषलाल ठकुर (भरूच, गुजरात) से एवं संत कंवरराम साहब की चतुर्थ ज्योत संत राजेश लाल साहब अमरावती महाराष्ट्र से तथा शदाणी दरबार रायपुर के नवम् पीठाधीश्वर संत युधिष्ठिर लाल साहब के आशीर्वचन एवं दर्शन सानिध्य में कई राज्यों के आमंत्रित अतिथि गणों के समक्ष पर 10 अक्तूबर 23 मंगलवार को शाम 7 से 10 बजे जूम वेबीनार पर जुड़ेंगे।
जिसमें आरंभ में पूज्य झूलेलाल साईं की मूर्ति पर माल्यार्पण व महिला विंग सचिव पूनम लखमानी द्वारा झूलण आरती होगी, उसके उपरांत क्रमशः संरक्षक डॉ. बंसीलाल दर्रा (राजस्थान) के आशीर्वचन, संस्थाध्यक्ष ओमप्रकाश अठवानी लखनऊ द्वारा अध्यक्षीय संबोधन, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमरदास खट्टर रायपुर द्वारा संतों का स्वागत, रा.सचेतक पारस असरानी व प्रवक्ता जगदीश शहेदादपुरी द्वारा संयुक्त मंच संचालन तथा प्रसिद्ध सिंधी हास्य कलाकार रोशनी सुनील होतवानी अपने कामेडियन ग्रुप के कामेडी के साथ, सांस्कृतिक सचिव शालिनी राजपाल एवं दुबई की अंतर्राष्ट्रीय सचिव हर्षिता मोतियानी तथा राजस्थान की जया प्रदवानी द्वारा संयोजित प्रतिभागी बच्चों एवम् मातृशक्तियों के ग्रुपों द्वारा मनोरंजक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, सांस्कृतिक सचिव हीरल कवलानी व प्रकाश वीर नाथानी तथा सचिव मीना शहेदादपुरी के काव्य रचनाओं युक्त मनोरंजन होगा। ये कार्यक्रम तीन घंटे का रहेगा और सारे कार्यक्रम अलग अलग जगहों से प्रस्तुत किये जायेंगे।
इसके अलावा उपाध्यक्ष सुखदेव गिडवानी, छत्तीसगढ़ सिंधी अकादमी की डायरेक्टर व सलाहकार राधा राजपाल, मीडिया प्रभारी अशोक लालवानी, डा.मनोहर लाहेजा, हरीश गोलानी, सचिव-प्रकाश वाधवा एवं सुशील नोतनानी तथा रीना जावरानी सहित सभी कार्यकारिणी सदस्यगण उपस्थित रहकर समाजसेवा में समर्पित रहने हेतु सामूहिक वचनबद्ध होंगे। अंत में महासचिव राजगोपाल खट्टर द्वारा आभार तथा युगल जोड़ी मीना जगदीश शहेदादपुरी द्वारा प्रस्तुत पल्लवश्री अरदास से इस कार्यक्रम का समापन होगा। सभी सामाजिक बंधुजन इसमें सादर आमंत्रित हैं। इस वेबीनार में जुड़ने के लिए जूम लिंक मोबा. 7007823218 एवं 9411632262 व्हाट्सअप पर संपर्क करें।
सम्भल। सम्भल में कोर्ट के आदेश पर शाही जामा मस्जिद का सर्वे करने सर्वेक्षण दल…
Bareillylive : 21वीं वाहिनी एनसीसी बरेली के तत्वाधान में एनसीसी डे के उपलक्ष में शुक्रवार…
Bareillylive : जिले के कैंट थाना क्षेत्र में एक सड़क दुर्घटना में एक महिला की…
BareillyLive : विगत कई वर्षों के बाद एक बार पुनः श्री श्याम सहारा सेवा समिति,…
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…