BareillyLive : भारत सरकार के कारर्पोरेट कार्य मंत्रालय के अंतर्गत कार्यरत भारतीय कंपनी सचिव संस्थान (आई. सी. एस. आई.) की बरेली शाखा ने आज केंद्रीय बजट पर एक कार्यक्रम का आयोजन जनकपुरी स्थित शाखा में किया, जिसमें संस्था के सदस्य एवं छात्रों ने विशेषज्ञ द्वारा बताई गई बजट के संदर्भ मे गहन जानकारी प्राप्त की। शाखा के अध्यक्ष सी. एस. अंकित अग्रवाल ने कहा कि बजट ने हर वर्ग को साधा है। कारोबार को भी नए अवसर दिए हैं दस लाख करोड़ का पूंजी निवेश देश में इंफ्रास्ट्रक्चर को इतना मजबूत कर देगा कि कारोबार से लेकर शिक्षा और चिकित्सा तक हर क्षेत्र में विकास होगा, रोड ट्रांसपोर्ट एवं हाईवे के लिए दिया गया बजट यातायात व्यवस्था में व्यापाक सुधार लाएगा। कॉर्पोरेट मंत्रालय के लिए नए प्रोसेसिंग सेंटर खोलने की व्यवस्था की गई है।

मुख्य वक्ता के रूप में सी.एस. अजय खंडेलवाल ने डायरेक्ट टैक्सेस में किए गए विभिन्न परिवर्तनों को विस्तार से बताया कि कैसे सैलरी वर्ग के लिए इस बजट में विशेष राहत दी गई है नई टैक्स व्यवस्था डिफाल्ट ऑप्शन पर है। जरूरी होने पर पुरानी टैक्स व्यवस्था का विकल्प भी मिलेगा। कैपिटल गुड्स पर कस्टम ड्यूटी में छूट को 31 मार्च 2024 तक बढ़ाया गया है। वरिष्ट सदस्य सी.एस. शरद टण्डन ने कहा कि स्टार्टअप को बढ़ावा देकर सरकार ने युवाओं के लिए नई राह खोली है। कृषि क्षेत्र के लिए सरकार ने बीस लाख करोड़ के क्रेडिट का इंतजाम करके बाजार को पूंजी से भरने का काम किया है। वरिष्ट सदस्य सी.एस सागर अग्रवाल ने कहा कि बजट अगले 25 वर्ष को ध्यान में रखकर बना है। हर वर्ग को कुछ न कुछ मिला है। उम्मीद है कि आने वाले दिनों में हमारी अर्थव्यवस्था पांच लाख ट्रिलियन डॉलर की हो जाएगी। सचिव सी.एस. फैज़ा आमिर ने बताया कि एक ओर विश्व के कई देश मंदी की चपेट में हैं, वहीं भारतीय अर्थव्यवस्था 6-7 प्रतिशत की दर से बढ़ने की ओर है। इस कार्यक्रम में इंस्टिट्यूट के वरिष्ट सदस्य सी.एस ऋतुराज रस्तोगी, सीएस निधि अग्रवाल, सीएस रोनित गुप्ता, सीएस स्वाति वैश्य, सी.एस. मो. खिज़र अली खान, कोषाध्यक्ष सी.एस. नेहा अरोरा गुलाटी, सी.एस निकिता टण्डन, सी.एस क्षितिज टण्डन, सी.एस अंकित, सी.एस जस्सप्रीत कौर, सी.एस गुरुप्रीत कौर, सी.एस निहारिका अग्रवाल, कोमल अग्रवाल, पूर्णिमा गुप्ता और शिखर रस्तोगी आदि उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के अंत में संस्था की कोषाध्यक्ष सीएस नेहा अरोड़ा गुलाटी ने आई. सी. एस. आई. की बरेली शाखा के विषय में बताया कि 2004 से ये सेंटर बच्चों को उज्ज्वल भविष्य देने के लिए प्रयासरत हैं हमारे वर्तमान में 74 सदस्य हैं जो विद्यार्थियों को समय-समय पर आधुनिक ज्ञान और जानकारियां देते रहते हैं, अपने क्षेत्र के विशेषज्ञ भी अतिथि व्याख्यान देने आते हैं उन्होंने भविष्य में की जाने वाली सेमिनार्स के बारे में बताया और सभी को धन्यवाद प्रेषित किया।

error: Content is protected !!