free treatment on votingबरेली। सभी मरीजों और गर्भवती महिलाओं के लिए यह खबर जरूरी है। शहर का एक अस्पताल उनके लिए मुफ्त ओपीडी और मुफ्त डिलीवरी की सुविधा प्रदान कर रहा है। बस, इसके लिए एक शर्त है कि आपको अपना वोट जरूर डालना है। बस, अपने मताधिकार का प्रयोग कीजिए और स्याही लगी उंगली दिखाकर अधिकार पूर्वक इस सुविधा का लाभ उठाइये।

यह सुविधा दे रहा है हिन्दुस्तान अस्पताल। हाॅस्पिटल के निदेशक डाॅ. वी.के. यादव ने बताया कि उन्होंने लोगों को मताधिकार के प्रति जागरूक करने के लिए यह अभियान शुरू किया है। इसके तहत 15 फरवरी से 13 मार्च तक के मध्य वोट डालकर आने वाले मरीजों को इंक लगी उंगली दिखाने पर फ्री ओपीडी और फ्री डिलीवरी की सुविधा प्रदान की जाएगी। डाॅ. यादव कहते हैं कि मतदान हमारा अधिकार ही नहीं कर्तव्य भी है। उन्होंने सभी लोगों से अपील की है कि राष्ट्रहित में वोट जरूर डालें।

error: Content is protected !!