बरेली: इज्जतनगर मंडल के इज्जतनगर-भोजीपुरा रेलवे स्टेशनों के मध्य किमी सं. 305/2-3 पर स्थित समपार संख्या 232/सी (सिद्धिविनायक रेल फाटक) वार्षिक रेल पथ मरम्मत कार्य करने के लिए रविवार, 3 अप्रैल 2022 को प्रातः 08.00 बजे से सायं 06.00 तक बन्द रहेगा।
पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर मंडल की एक प्रेस विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गयी है। इसमें कहा गया है कि उक्त समपार का वैकल्पिक मार्ग बिल्वा फाटक पर स्थित समपार संख्या 233/बी से होगा।