@bareillylive DESK : श्री हरि को प्रिये पारिजात अथार्थ हरसिंगार का पौधा आयुर्वेदिक जड़ी-बूटी है। इस पौधें का हर भाग अति उपयोगी होता हैं। हरसिंगार को नाइट जैस्मीन नाम से भी जाना जाता है। हरसिंगार के फूलों की खुशबू काफी तेज और मनमुग्ध करने वाली होती है।इसके पौधें का फल, पत्ते, बीज, फूल और छाल का प्रयोग विभिन्न रोगों के उपचार में किया जाता है।हरसिंगार के फूलों से बना सूर्य तापित अर्क ,हेयर ऑयल भी अत्यंत उपयोगी होता हैं।
आज हम आप को हरसिंगार के फूलों से बना हेयर ऑयल बनाने की विधि बताने जा रहे हैं जिसका प्रयोग आपके बालों को सिर्फ पांच दिनों में झड़ना बंद कर देगा। डेंड्रफ पूर्ण रूप से गायब हो जायेगा।
सामग्री
100 ग्राम नारियल तेल
50 ग्राम काले तिल का तेल
50 ग्राम असली बादाम तेल
दो कागजी नींबू ।
हेयर ऑयल बनाने की विधि : सबसे पहले दोनो नींबू का रस निचोड़ छानकर किसी लंबी डंडी की कड़छी में रख लें, उसके बाद नारियल तेल को किसी बर्तन में उबालें। तेल उबल जाने के तेल के पात्र को आंच से नीचे उतार कर सावधानी से नींबू का तेल डालें ।सावधानी रखनी जरूरी है गर्म तेल के छींटे लग सकते हैं।5- 7 मिंट बाद नारियल नींबू तेल को पुनः धीमी आंच पर रखें।
थोड़ी देर बाद छन छन की आवाज बंद हो जाए तो काले तिल का तेल भी इसी तेल में डालकर उबलने दें। उबलने के बाद नींबू रस की तरह ही 20 ml हरसिंगार के फूलों वाला अर्क डालें और पात्र को फिर से आंच पर रखे जब छन छन की आवाज बंद हो जाए तो बादाम तेल डालकर बरतन को नीचे उतार लें ।तेल ठंडा होने के बाद छानकर शीशी में भर लें ।
प्रयोग : सुबह नहाने से 1 घंटे पहले बालों में 5 मिंट तक नर्म हाथो से मलें, सोने से पहले रात को भी मलें।पांचवें दिन असर देखें। बाल नहीं गिरेंगे,मुलायम मजबूत और चमकदार होने लगेंगे ।रूसी नहीं होगी।सिर में फोड़े फुंसी हैं तो वह ठीक होंगी।सिर को शांति मिलेगी तनाव दूर होगा, सिर दर्द नहीं होगा। नींद अच्छी आएगी।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…