बरेली। लॉकडाउन के कठिन समय में आम लोगों तक रोजमर्रा की जरूरत का सामान, दवाई आदि पहुंचाने में योगदान करने वाला व्यापारी वर्ग एक बार फिर कोरोना महामारी के खिलाफ जंग में योगदान के लिए आगे आया है। व्यापारी अब कोरोना टीकाकरण के प्रति लोगों को जागरूक कर वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करेंगे। इसके लिए उन्होंने नायाब तरीका निकाला है। वैक्सीनेशन कराने वालों को खरीदारी में छूट दी जाएगी। हालांकि इसकी घोषणा कुछ दिन पहले कर दी गई थी, अब इसे आज गुरुवार से लागू कर दिया गया है। उप्र उद्योग व्यापार मंडल के महानगर अध्यक्ष राजेंद्र गुप्ता ने इस संबंध में पत्र जारी कर दिया है। गौरतलब है कि बरेली जिला कोरोना टीकाकरण में काफी पीछे है। हालत यह है कि बीते बुधवार को मात्र 29.8 प्रतिशत लोगों ने ही वैक्सीनेशन कराया।
व्यापार मंडल की ओर से बुधवार देर शाम जारी इस पत्र में बताया गया है कि जिले में गुरुवार से वैक्सीनेशन कराने वालों को खरीदारी में छूट दी जाएगी। पहले चरण में यह प्रक्रिया शहर के 20 शोरूम और कुछ मेडिकल स्टोरों पर शुरू हो रही है। जल्द ही दूसरे चरण में अन्य दुकानों और शोरूम की सूची जारी की जाएगी। इस योजना का लाभ उठाने के लिए जरूरी होगा कि कोरोना का टीका लगवाने वाले लोग अपने साथ टीकाकरण का कार्ड लेकर आएं।
जिले के लोगों में जागरूकता की खासी कमी दिख रही है। बुधवार को जिले में स्वास्थ्य विभाग की ओर से कराए जा रहे टीकाकरण में 8500 लोगों का वैक्सीनेशन करने का लक्ष्य रखा गया था लेकिन 8500 लोगों के सापेक्ष मात्र 2506 लोगों यानी मात्र 29.48 प्रतिशत लोगों ने ही टीका लगवाया। टीकाकरण के प्रति यह उदासीनता टीकाकरण अभियान शूरू होने के समय से ही नजर रही है। इसी के मद्देनजर व्यापारियों ने लोगों को जागरूक और प्रोत्साहित करने के लिए यह कदम उठाया है।
Bareillylive : बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव…
Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…
Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…
Bareillylive : श्रीनगर, 2 नवंबर, केएनटी : कश्मीर की राजधानी श्रीनगर आज करीब 3 साल…
Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…
Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…