प्रयागराज। साधु-संतों की सर्वोच्च संस्था अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेन्द्र गिरी ने योगी आदित्यनाथ सरकार द्वारा जनसंख्या नियंत्रण के लिए तैयार किए जा रहे कानूनी मसौदे का पुरजोर समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि दो से अधिक बच्चे पैदा करने वाले व्यक्ति का वोट देने का अधिकार खत्म होना चाहिए। ऐसे लोगों को सरकार से मिलने वाली सुविधाओं से भी वंचित किया जाना चाहिए।

महंत नरेन्द्र गिरी ने सोमवार को यहां संगम स्थित बड़े हनुमान मंदिर में कहा कि साधु-संत पहले से ही यह मांग करते आए हैं कि देश में लगातार बढ़ रही जनसंख्या पर नियंत्रण होना  चाहिए। जनसंख्या वृद्धि को कानून लाकर रोका नहीं गया तो आने वाले दिनों में  बड़ा जनसंख्या विस्फोट हो सकता है। जनसंख्या नियंत्रण कानून के तहत यह  सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि सभी समुदायों को जनसंख्या नियंत्रण पर ध्यान  देना चाहिए। जनसंख्या नियंत्रण से कई समस्याओं से निजात  मिलेगी।

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष ने कहा कि दो से ज्यादा बच्चे पैदा करने वाले  व्यक्ति को मताधिकारी से वंचित कर दिया जाना चाहिए। सरकार से  मिलने वाली  सुविधाओं से वंचित किया जाना चाहिए। ऐसे लोगों का वोटर  कार्ड और आधार भी नहीं बनना चाहिए। इसके साथ ही साथ ऐसे लोगों को सरकार से  मिलने वाली सुविधाओं से भी वंचित किया जाना चाहिए।

परिषद अध्यक्ष ने सभी समुदायों के लोगों से अपील की कि देश में आस्था और वफादारी रखते हुए दो बच्चे ही पैदा करें। साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग की है कि जनसंख्या नियंत्रण कानून जल्द से जल्द संसद से पास कराकर पूरे देश में लागू करना चाहिए। जनसंख्या को लेकर एक समान कानून सभी धर्मों के मानने वालों पर लागू होना चाहिए। महंत नरेन्द्र गिरि ने कहा है कि जनसंख्या नियंत्रण कानून केवल भाजपा की सरकार ही ला सकती है क्योंकि दूसरे दल चापलूसी की राजनीति करते हैं।

error: Content is protected !!