BareillyLive : भोजीपुरा पुलिस ने गोकशी करते हुए शुक्रवार रात करणी सेना के महानगर अध्यक्ष समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि दो लोग भागने में सफल हो गए।
जानकारी के अनुसार विल्वा गांव के पास देवरनिया नदी किनारे कुछ लोग गोकशी कर रहे थे। सूचना पर भोजीपुरा पुलिस मौके पर पहुंची तो पुलिस को आता देख गौ तस्करों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी मगर फायर मिस हो गया। जिसके बाद पुलिस ने गोकशी करते उन तीन तस्करों को गिरफ्तार कर लिया।
पकड़े गए तस्करों ने अपने नाम सईद सुलतान निवासी सनईया मेवाकुंवर थाना सीबीगंज बताया जो कि कथित मीडिया कर्मी है और यू ट्यूब चैनल चलाता है। इसके पिता भी थाना सीबीगंज के हिस्ट्रीशीटर बदमाश रहे थे, जबकि करणी सेना के महानगर अध्यक्ष गौरक्षा देवेंद्र कुमार व अकरम यह दोनों इज्जत नगर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं।
पूछताछ में इन्होंने आरोप लगाया कि करणी सेना के जिलाध्यक्ष ठाकुर राहुल सिंह और चांद निवासी तिलियापुर सीबीगंज उर्फ अजय गोकशी कराते थे। जिनमें से चांद मांस लेकर गया हुआ है। पर राहुल सिंह कहाँ हैं इस के विषय में कोई सूचना नहीं है हालांकि पुलिस फरार दोनों ही आरोपियों की तलाश कर रही है। वहीं पुलिस ने मौके से प्रतिबंधित मांस के अवशेष व कटान करने के औजार आदि सामान बरामद किया है।
गोकशी करने व हिंदू विरोधी गतिविधियों में लिप्त होने के कारण शनिवार को करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष योगेंद्र सिंह राणा ने बरेली के जिला अध्यक्ष राहुल सिंह को संगठन से निष्कासित कर दिया है। उन्होंने बताया कि मुकदमा दर्ज होने के बाद जानकारी मिली कि राहुल सिंह बरेली में गोकसी जैसे अपराध को संरक्षण देते थे और हिंदू विरोधी गतिविधियों में लिप्त थे। जिसके चलते उन्हें संगठन से निष्कासित कर दिया गया है।
अभी फिलहाल शक़ की सुई ठाकुर राहुल सिंह की तरफ़ घूम रही है हालांकि सच क्या है ये तो उन के सामने आने पर और पूरे मामले की विस्तार से तफ़तीश के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा, पर एक बात तो है कि गौरक्षा के लिए सदा लड़ने वाले राहुल सिंह पर लगे इन आरोपों से हर कोई हतप्रभ है।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…