रुद्रपुर (उत्तराखंड)। एसटीएफ की टीम ने मटकोटा फार्म के पास मोटरसाइकिल सवार तीन लोगों को संदेह होने पर रोक लिया। तलाशी लेने पर उनके पास से 330 ग्राम स्मैक बरामद हुई जिसकी कीमत 25 लाख रुपये आंकी गई है। एसटीएफ ने तीनों बाइक सवारों को एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार कर लिया, जिनमें दो बरेली के रहने वाले हैं। अदालत के आदेश पर उनको जेल भेज दिया गया।
एसटीएफ प्रभारी एमपी सिंह को रविवार शाम सूचना मिली कि मोटरसाइकिल सवार तीन युवक नैनीताल मार्ग स्थित मटकोटा फार्म के पास मादक पदार्थों की डिलीवरी करने वाले हैं। इस पर उन्होंने अपनी टीम के साथ मटकोटा के पास चेकिंग शुरू कर दी। इस बीच बाइक यूपी-25सीबी-0979 पर सवार तीन युवक पुलिस को देखकर भागने की कोशिश करने लगे। पुलिस ने घेराबंदी कर तीनों को दबोच लिया। उनके कब्जे से 330 ग्राम स्मैक बरामद हुई। टीम आरोपियों को लेकर कार्यालय लेकर पहुंची और पूछताछ की। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम नदीम खान निवासी एजाजनगर गौटिया थाना बारादरी बरेली, मुन्ना निवासी एजाजनगर गौटिया थाना बारादरी जिला बरेली तथा फुरकान निवासी फुलसुंगी थाना ट्रांजिट कैंप रुद्रपुर बताया। फुरकान ने बताया कि वह पिछले कई सालों से ट्रांजिट कैंप में रहता है।
एसटीएफ प्रभारी ने बताया कि आरोपितों ने पूछताछ में कई नामों का खुलासा किया है, जिनके खिलाफ जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।
बरेली से लाकर ऊंचे दाम पर बेचते थे स्मैक
गिरफ्तार तस्करों ने बताया कि वे बरेली के जगतपुरा निवासी अफाक से स्मैक की डिलीवरी लेकर सीमावर्ती कुमाऊं में बेचते थे। वे 1700 रुपये प्रति ग्राम की दर से स्मैक खरीदकर उसकी पुड़िया बनाते हैं और रुद्रपुर समेत कुमाऊं में कई स्थानों पर दो से ढाई हजार रुपये प्रति ग्राम की दर से बेचते हैं।