BareillyLive : महापौर की झंडी दिखाने से शुरू हुई रंगयात्रा के साथ 28 वां उत्तरायणी मेला शनिवार को बरेली क्लब मैदान में शुरू हो गया। पर्वतीय समाज के कलाकारों ने विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से उत्तराखंड की धार्मिक परंपराओं और संस्कृति की अनोखी छटा बिखेरी।
अंबेडकर पार्क से शुरू हुई रंगयात्रा पूर्व निर्धारित मार्गों से होते हुए मेला स्थल पर पहुंची। छोलिया टीम के कलाकारों ने छोलिया नृत्य की प्रस्तुति देकर उत्तराखंड की लोक कला से रूबरू कराया। यात्रा के दौरान रामदरबार और रथ में सवार उत्तराखंड के ईष्टदेव की झांकी लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र रहीं। स्कूली बच्चों के कार्यक्रम और नाथ नगरी थीम पर सजी झांकियों ने लोगों को काफ़ी आकर्षित किया।
एडीजी पीसी मीना ने दीप प्रज्ज्वलित कर मेले की शुरुआत की। इस दौरान टीबरी नाथ सांग्वेद संस्कृत महाविद्यालय के छात्रों ने वेद मंत्रों के साथ विधिवत पूजा अर्चना की। उत्तरायणी जन कल्याण समिति के अध्यक्ष अमित पंत, महामंत्री मनोज पांडे, रमेश शर्मा, मुकुल भट्ट, रामेश्वर पांडे, दिनेश पांडे आदि ने भी दीप प्रज्ज्वलित किया। इस मौके पर अपर आयकर आयुक्त ज्योत्सना देवी ने स्मारिका का विमोचन किया।
शाम को पांच बजे मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत हुई। उत्तराखंड के कलाकारों ने शानदार प्रस्तुति देकर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। प्रकाश कहला, गजेंद्र राणा, जगदीश आर्या, पूरन दानू , आनंद, नारायण सिंह, दीपक राणा, हेमा ध्यानी आदि गायकों ने अपनी मखमली आवाज में उत्तराखंड के कुमाऊंनी और गढ़वाली भाषा में एक के बाद एक गीतों की प्रस्तुति दी।