BareillyLive : प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के निर्देशानुसार नगर निगम, बरेली के द्वारा गांधी उद्यान से तीन दिवसीय “नगर स्थापना दिवस” का शुभारंभ किया गया। जिसमें सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा पंजीकृत नव ज्योति नृत्य, नाट्य संस्था निर्देशिका हरजीत कौर के नेतृत्व में कलाकारों द्वारा रूहेलखंड की पारंपरिक वेशभूषा सहित लोकनृत्य, कौमी एकता गीत, भजन, देशभक्ति गीत व नगर निगम के माध्यम से स्वचालित 311 एप्प के प्रति नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरूक किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में महापौर डॉ. उमेश गौतम, पार्षद गण, अधिकारीगण नगर आयुक्त श्रीमती निधि गुप्ता वत्स, अपर नगर आयुक्त प्रथम, अपर नगर आयुक्त द्वितीय व नगर निगम के समस्त अधिकारीगण उपस्थित रहे। अंत में संस्था कार्यक्रम के सफल संचालक रवि सक्सेना ने महापौर व समस्त अधिकारीगण का आभार व्यक्त किया।

error: Content is protected !!