BareillyLive.बरेली। बरेली भुता के नगरिया गांव में आकाशीय बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई और 5 लोग झुलस गये हैं। ये लोग खेत पर थ्रेसिंग कर रहे थे कि अचानक आई बारिश से बचने के लिए ट्रॉली के नीचे छुप गए। इसी बीच ट्रॉली पर बिजली गिर गयी। हादसे की सूचना मिली तो परिवार समेत गांव में कोहराम मच गया।
भुता के नगरिया निवासी राम अवतार के खेत में थ्रेसिंग हो रही थी। सोमवार की शाम खेत पर राम अवतार उनका बेटा सुमित सिंह, उमेश सिंह, अमित सिंह, अपने चचेरे भाई बृजेश सिंह और मजदूर ज्ञान सिंह, दिनेश सिंह, समेत राम प्रताप सिंह के साथ काम कर रहे थे। इसी बीच अचानक बारिश शुरू हो गई।
ये सभी लोग बारिश से बचने के लिए खेत के पास खड़ी ट्रॉली के नीचे बैठ गये। उनके ट्रॉली के नीचे जाने के बाद उस पर आकाशीय बिजली गिर गई। इससे राम अवतार, उनके बेटे सुमित सिंह और सुमित के चचेरे भाई बृजेश सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। अन्य 5 लोग गंभीर रूप से झुलस गये। उन्हें शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहां दो लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
बिजली गिरने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत से गांव में मातम और परिवार में कोहराम मच गया है। देर रात गांव के कई लोग अस्पताल पहुंच गए।
मौके पर पहुंचे पुलिस-प्रशासन के लोग
बिजली गिरने की सूचना पर पुलिस और प्रशासन के लोग मौके पर पहुंच गये। उन्होंने परिवार को ढांढस बंधायी और अस्पताल जाकर घायलों का हाल जाना।
भुता के थानाध्यक्ष रविन्द्र सिंह ने तस्दीक की है कि बिजली गिरने से नवादिया गांव में तीन लोगों की मौत हुई है। उनके परिवार के पांच अन्य लोग घायल हैं। घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…