BareillyLive, बदायूं। बदायूं के मूसाझाग क्षेत्र में सोमवार रात ट्रैक्टर ट्रॉली की टक्कर से एक कांवड़िया की मौत हो गई और दो कांवड़िये घायल हो गए। तीनों कांवड़िया कछला से जन्म लेने जा रहे थे। घटनास्थल पर पुलिस के देर से पहुंचने पर नागरिकों ने जाम भी लगाया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दातागंज कोतवाली क्षेत्र के गांव समरेर निवासी कांवड़िया देशराज (28) पुत्र प्रेमपाल, पुष्पेंद्र (15) पुत्र श्यामपाल और गौरव (14) पुत्र चिरौंजी लाल सोमवार रात बाइक पर कछला जल लेने जा रहे थे। उनकी बाइक सराय पिपरिया गांव के नजदीक पहुंची थी कि तभी भट्ठे के पास एक ट्रैक्टर ट्रॉली से जोरदार टक्कर लग गई। इस हादसे में तीनों कांवड़िया गंभीर रूप से घायल हो गए।
लोगों की सूचना पर एंबुलेंस मौके पर पहुंच गई। तीनों को गंभीर हालत में दातागंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। वहां से देशराज को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया लेकिन उसकी रास्ते में ही मौत हो गई।
थाना पुलिस एक घंटे बाद पहुंच पाई। इससे नाराज सराय पिपरिया के ग्रामीणों ने बदायूं दातागंज रोड पर जाम लगा दिया लगा। बाद में पहुंची पुलिस ने उन्हें समझाबुझाकर शांत किया और जाम को खुलवाया। मृतक कांवड़िये का शव का पोस्टमार्टम कराबा कर परिवार वालो को सौप दिया गया है।