BareillyLive. बदायूं। जरीफनगर थाना क्षेत्र के गांव आरिफपुर भक्ता नगला में खेत से ट्रैक्टर निकालने को लेकर हुए विवाद के बाद दो पक्षों के बीच हुई जमकर फायरिंग में तीन लोगों की गोली लगने से मौत हो गई। जबकि चार लोग घायल हो गए। हत्याओं का कारण दोनों पक्षों के बीच काफी समय से चली आ रही चुनावी रंजिश सामने आया है।


बताया जाता है कि जरीफनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत
बुधवार दोपहर ग्राम आरिफपुर भक्ता नगला निवासी महीपाल यादव (50) अपने बेटे जयप्रकाश (15), रिश्ते के भतीजे सतेंद्र (22) पुत्र कल्यान और हरिओम (24) पुत्र जगदीश के साथ खेत पर ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर खाद लगाने पहुंचा था। पुलिस के मुताबिक वहां पास ही में दूसरे पक्ष के अमर सिंह का भाई रेशमपाल (30) अपने खेत में फसल की सिंचाई कर रहा था। बताया जाता है कि इसी दौरान रेशमपाल ने अपने खेत से ट्रैक्टर-ट्रॉली निकालने का विरोध करते हुए गाली गलौज कर दी थी। दूसरे पक्ष ने इसका विरोध किया, जिससे दोनों पक्षों के बीच मारपीट हो गई।

इसके बाद महीपाल पक्ष के लोगों ने रेशमपाल को घेर लिया और मारपीट करते हुए उसकी गोली मारकर हत्या कर दी। उसे बचाने आए छोटे भाई राधेश्याम को भी गोली मार दी, जिससे वह घायल हो गया। इसकी सूचना पर अमर सिंह तमाम लोगों के साथ असलहे लेकर वहां पहुंच गया और उसने महीपाल पक्ष पर फायरिंग कर दी। इसमें महीपाल के बेटे जयप्रकाश और भतीजे सतेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई जबकि महीपाल और हरिओम छर्रे लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया। अमर सिंह को भी चोटें आईं हैं।

सूचना पर पहुंची थाना पुलिस सभी घायलों और मृतकों को जिला अस्पताल ले गई। वहां से हरिओम को राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। एसएसपी डॉ. ओपी सिंह, एसपी देहात अजय प्रताप सिंह, सीओ चंद्रपाल सिंह और कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई। दोनों पक्षों के चार लोगों को हिरासत में ले लिया गया है।

error: Content is protected !!