BareillyLive. भमोरा। देवचरा के बल्लिया चौराहे पर बाइक सवार बदमाशों ने होण्डा एजेन्सी मालिक से शुक्रवार रात तीन लाख रुपये लूट लिये। सूचना पर पहुंची पुलिस को मामला संदिग्ध लग रहा है। फिलहाल थाने में तहरीर भी केवल मारपीट की दी गयी है। इसके अलावा जांच को पहुंचे पुलिस कर्मियों से मारपीट की गयी, जिसकी छह लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज करायी गयी है।
घटनाक्रम के अनुसार देवचरा के अमन गुप्ता की देवचरा में बरेली-बदायूं राजमार्ग के किनारे निजी गोदाम में श्रीराम होण्डा के नाम से मोटरसाइकिल एजेन्सी है। अमन शुक्रवार रात आठ बजे एजेन्सी बन्द करके अपनी बाइक से निकले। अमन का कहना है कि जब वह बल्लिया चौराहे के पास एक जनसेवा केन्द्र पर गये थे। वहां वह उसके मालिक से बातचीत कर रहे थे। वहीं दो बाइक से आये चार लोग जनसेवा केन्द्र में घुसे। इन लोगों से किसी बात पर अमन की कहासुनी और मारपीट हो गयी।
दोनों को बचाने में जनसेवा केन्द्र संचालक को भी हल्की चोटें आ गयीं। इन लोगों ने जनसेवा केन्द्र में तोड़फोड़ भी की। उसका लैपटॉप भी टूट गया। इस मारपीट से चौराहे पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया। इसी बीच अमन का रुपयों से भरा बैग और जनसेवा केन्द्र संचालक के 35 हजार रुपये बदमाश लूटकर ले गये।
तत्काल ही पुलिस को मारपीट और लूट की सूचना दी गयी। आरोप है कि चंद कदम की दूरी पर पिकेट होने बावजूद पुलिस कर्मी काफी देर से पहुंचे।
एसओ सौरभ सिंह ने बताया कि अमन से लूट होने की बात हजम नहीं हो रही है। मौके पर मौजूद लोगों ने मारपीट की तो बात कही लेकिन लूट की कोई जिक्र नहीं किया। बताया कि जनसेवा केन्द्र संचालक की ओर से 4-5 लोगों के खिलाफ मारपीट और तोड़फोड़ की तहरीर दी गयी है।
जांच को पहुंचे पुलिस कर्मियों से अभद्रता
आरोप है कि मामले की जांच को पहुंचे पुलिस कर्मियों से अभद्रता की गयी। इसके बाद थाना पुलिस कर्मी पहुंचे तो उनसे भी अभद्रता की गयी। दो सिपाहियों की वर्दी भी फट गयी। एसओ सौरभ सिंह ने बताया कि इस मामले में थाने के एक दरोगा के द्वारा छह नामजद समेत 20-25 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। इसमें हरिओम गुप्ता, सौरभ गुप्ता, अमन गुप्ता, सचिन, सनी और अभिषेक गुप्ता को नामजद किया गया है।