bareilly news

BareillyLive. भमोरा। बरेली के भमोरा क्षेत्र में दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने की भिड़न्त में हाईस्कूल के तीन छात्रों की मौत हो गयी। दो छात्र गंभीर रूप से घायल हैं। सभी छात्र परीक्षा देकर लौट रहे थे। पांचों में से कोई भी हेलमेट नहीं पहने था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को अस्पताल भेजा।

ग्राम कुसारी निवासी रंजीत पुत्र कल्यान एवं शनि और दीपक पुत्र मदन लाल निवासी बाकरगंज एक ही बाइक से आत्माराम इण्टर कालेज बल्लिया से हाईस्कूल की परीक्षा देकर लौट रहे थे। तीनों छात्र भमोरा सरस्वती शिशु मंदिर के विद्यार्थी हैं। वहीं रजत पुत्र राधेश्याम निवासी फिरोजपुर बझा दातागंज बदायूॅ और राजकुमार पुत्र ब्रजपाल निवासी बल्लिया रपरा आदर्श इण्टर कालेज रामपुर बुजुर्ग से पेपर देकर अपनी बाइक से लौट रहे थे। रास्ते में बल्लिया-दातागंज रोड पर बिछुरैया पर गड्ढा बचाने के प्रयास में दोनों मोटरसाइकिलें आपस में भिड़ गयीं। इससे पांचों घायल हो गये।

सूचना पर पंहुची भमोरा पुलिस ने गम्भीर घायल रंजीत, शनि, रजत और राजकुमार को बरेली भेजा। वहीं मामूली घायल दीपक का देवचरा में एक प्राईवेट डॉक्टर ने इलाज किया। रजत, रंजीत व राजकुमार की इलाज के दौरान मौत हो गई। मौत की सूचना से परिवारों में कोहराम मच गया। परिवारजन बरेली भागे। वहीं शनि प्रताप पुत्र हरेन्द्र निवासी कुसारी की भी हालत गम्भीर बताई जाती हैं। उसका एक निजी अस्पाताल में इलाज चल रहा है। अगर छात्र हेलमेट पहने होते तो शायद इतनी बड़ी घटना नहीं होती।

होनहार था रंजीत

सरस्वती शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य रमेश श्रीवास्तव ने बताया रंजीत के बाबा महिपाल सिंह भी शिशु मंदिर में आचार्य हैं। रंजीत होनहार छात्र था। रंजीत की मां कुसुम की एक साल पहले कैंसर से मौत हो गई। रंजीत की बहन मैकली व दादी सरला व भाई नवनीत का रो-रोकर बुरा हाल था।

By vandna

error: Content is protected !!