BareillyLive, बदायूं। बदायूं में कछला गंगाघाट पर कार्तिक पूर्णिमा पर तीन युवक गंगा स्नान करते वक्त गहरे पानी में जाकर डूब गए। आसपास मौजूद लोगों ने शोर मचाया तो गोताखोरों ने दो को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। सहसवान निवासी तीसरे युवक का शाम तक पता नहीं लग पाया था।
बताया जाता है कि हादसा मंगलवार करीब 11 बजे हुआ। कछला घाट पर भीड़भाड़ अधिक होने की वजह से कुछ श्रद्धालु रेलवे पुल से पश्चिम की ओर स्नान करने के लिए निकल गए। इनमें सहसवान के गांव गंगापुर-सुकरुल्लापुर निवासी संतोष कुमार (18) पुत्र नरेश और श्रीकेश (20) पुत्र नेत्रपाल भी शामिल रहे। दोनों ने जिस स्थान पर डुबकी लगाई, वहां गहराई अधिक थी। दोनों बहने लगे तो पास में मौजूद श्रद्धालुओं के शोर मचाने पर स्टीमर से गोताखोर पहुंच गए। गोताखोरों ने श्रीकेश कोसुरक्षित बाहर निकाल लिया, लेकिन संतोष का पता नहीं चला।
श्रीकेश की सूचना के बाद संतोष केपिता समेत परिवार के लोग भी घाट पर आ गए। वह अपने साथ सहसवान क्षेत्र के निवासी गोताखोरों को लाए थे। काफी खोजबीन के बाद शाम तक संतोष का सुराग नहीं लग पाया है। उसके परिजन भी बदहवास हैं।
इसके अलावा कासगंज जिले के छोर वाले घाट पर सोरों निवासी प्रेमपाल (25) भी डुबकी लगाते समय बह गया। बचाव के लिए आवाज लगाई तो गोताखोरों में ओमकार ने उसे सुरक्षित बाहर निकाल लिया। प्रेमपाल के साथ परिवार के लोग भी मौजूद थे। घाट पर ही उसका प्राथमिक उपचार भी कराया गया।
गोताखोरों ने मांगे थे बीस हजार रुपये
गंगाघाट पर मौजूद श्रद्धालुओं ने बताया कि जब दो लोग डूबे थे तब उनके मोहल्ले वाले लोग शोर मचाया। दुकानदारों ने बताया कि गोताखोरों ने इन लोगों से बीस हजार रुपये की मांग रखी लेकिन ग्रामीणों ने रुपया न होने की बात कही। इसके बाद गोताखोर चले गए लेकिन जब पुलिस पहुंची और गोताखोरों को फटकार भी लगाई। तब कहीं जाकर युवकों की तलाश का काम शुरू हो सका था।
Bareillylive : बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव…
Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…
Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…
Bareillylive : श्रीनगर, 2 नवंबर, केएनटी : कश्मीर की राजधानी श्रीनगर आज करीब 3 साल…
Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…
Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…