Bareilly News

कार्तिक पूर्णिमा पर कछला घाट पर गंगा स्नान करते तीन युवक डूबे, दो को सुरक्षित बचाया

BareillyLive, बदायूं। बदायूं में कछला गंगाघाट पर कार्तिक पूर्णिमा पर तीन युवक गंगा स्नान करते वक्त गहरे पानी में जाकर डूब गए। आसपास मौजूद लोगों ने शोर मचाया तो गोताखोरों ने दो को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। सहसवान निवासी तीसरे युवक का शाम तक पता नहीं लग पाया था।

बताया जाता है कि हादसा मंगलवार करीब 11 बजे हुआ। कछला घाट पर भीड़भाड़ अधिक होने की वजह से कुछ श्रद्धालु रेलवे पुल से पश्चिम की ओर स्नान करने के लिए निकल गए। इनमें सहसवान के गांव गंगापुर-सुकरुल्लापुर निवासी संतोष कुमार (18) पुत्र नरेश और श्रीकेश (20) पुत्र नेत्रपाल भी शामिल रहे। दोनों ने जिस स्थान पर डुबकी लगाई, वहां गहराई अधिक थी। दोनों बहने लगे तो पास में मौजूद श्रद्धालुओं के शोर मचाने पर स्टीमर से गोताखोर पहुंच गए। गोताखोरों ने श्रीकेश कोसुरक्षित बाहर निकाल लिया, लेकिन संतोष का पता नहीं चला।

श्रीकेश की सूचना के बाद संतोष केपिता समेत परिवार के लोग भी घाट पर आ गए। वह अपने साथ सहसवान क्षेत्र के निवासी गोताखोरों को लाए थे। काफी खोजबीन के बाद शाम तक संतोष का सुराग नहीं लग पाया है। उसके परिजन भी बदहवास हैं।

इसके अलावा कासगंज जिले के छोर वाले घाट पर सोरों निवासी प्रेमपाल (25) भी डुबकी लगाते समय बह गया। बचाव के लिए आवाज लगाई तो गोताखोरों में ओमकार ने उसे सुरक्षित बाहर निकाल लिया। प्रेमपाल के साथ परिवार के लोग भी मौजूद थे। घाट पर ही उसका प्राथमिक उपचार भी कराया गया।

गोताखोरों ने मांगे थे बीस हजार रुपये

गंगाघाट पर मौजूद श्रद्धालुओं ने बताया कि जब दो लोग डूबे थे तब उनके मोहल्ले वाले लोग शोर मचाया। दुकानदारों ने बताया कि गोताखोरों ने इन लोगों से बीस हजार रुपये की मांग रखी लेकिन ग्रामीणों ने रुपया न होने की बात कही। इसके बाद गोताखोर चले गए लेकिन जब पुलिस पहुंची और गोताखोरों को फटकार भी लगाई। तब कहीं जाकर युवकों की तलाश का काम शुरू हो सका था।

Vishal Gupta 'Ajmera'

Recent Posts

वास्तु शास्त्र: मिथ या विज्ञान विषय पर कार्यशाला शनिवार को, विशेषज्ञ देंगे जानकारी

Bareillylive : एक उम्मीद संस्था द्वारा और इनरव्हील क्लब बरेली के योगदान से एक विशेष…

9 hours ago

राष्ट्रीय इंस्पायर मानक विज्ञान प्रदर्शनी में वंदना शर्मा के बनाये मॉडल ने बटोरी सुर्खिया

Bareillylive : इंस्पायर मानक योजना के अंतर्गत प्रगति मैदान नई दिल्ली में आयोजित 11 वीं…

10 hours ago

इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 ने किया शिक्षकों और शिक्षाविदों का सम्मान

Bareillylive : इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 की अध्यक्ष डॉ विनीता सिसोदिया, सचिव निरुपमा…

10 hours ago

कान्ती कपूर सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर की छात्राओं का स्टेट प्रतियोगिता के लिए चयन

Bareillylive : मण्डलीय ताईक्वांडो प्रतियोगिता -2024 का आयोजन कान्ती कपूर सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर इण्टर…

11 hours ago

सीएम योगी ने कई परियोजनाओं का लोकार्पण कर कहा, रामनगरी का और होगा विकास

Bareillylive : रामनगरी के विकास के लिए योगी सरकार लगातार धनवर्षा कर रही हैं। अयोध्या…

12 hours ago

एक देश एक चुनाव पर उच्च स्तरीय कमिटी की सिफ़ारिशों के बाद यह होगी प्रक्रिया

Bareillylive : एक देश एक चुनाव पर पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के नेतृत्व में गठित…

12 hours ago