बरेली। माहे रमजान के मुकद्दस जुमा की अलविदा की नमाज आज 23 जून को अदा की जाएगी। शहर की विभिन्न मस्जिदों में ये नमाज अलग-अलग समय पर होगी। ये है टाइमिंग-
शाही जामा मस्जिद किला 1ः30 बजे, रज़ा मस्जिद सौदागरान 4 बजे, पीरा शाह मस्जिद जसोली 12ः25 बजे, दरगाह शहदाना वली 2 बजे, दरगाह शराफत मियां शाहबाद 1.00 बजे, खानकाहे नियाजिया ख्वाजाकुतुब 3ः30 बजे, दरगाह वली मियां बाजार संदल खां 1ः45 बजे, नौमहला मस्जिम में 2ः30 बजे, नूरानी मस्जिद कांकर टोला 4.00 बजे, दादा मियां खन्नू मोहल्ला 3.00 बजे, इमली वाली मस्जिद जखीरा 2.00 बजे, नक्शबंदियान मस्जिद रेती 2.00 बजे, हरी मस्जिद आज़म नगर 1.00 बजे, हबीबिया मस्जिद सैलानी 2 बजे बजे, बारादरी मस्जिद रज़ा चौक सैलानी 1.00 बजे, कचहरी मस्जिद 1ः30 बजे, सकलैनी मस्जिद हजियापुर 2ः30 बजे, साबरी मस्जिद सुभाष नगर 1ः30 बजे, मोती मस्जिद कोतवाली 1.00 बजे, नगर निगम मस्जिद 1ः30 बजे,आला हजरत मस्जिद करोलान 2.00 बजे, बन्नी आपा मस्जिद किशोर बाजार 1.00 बजे, मस्जिद हामिदी जामियार्तुरज़ा मथुरापुर 2.00 बजे अलविदा की नमाज़ अदा की जाएगी।