एबीबीपी ने निकाली तिरंगा यात्राआंवला। स्वतंत्रता दिवस क्षेत्र में पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान सरकारी कार्यालयों, बैंकों विद्यालयों आदि स्थानों पर ध्वजारोहण के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी हुआ। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा तिरंगा यात्रा निकाली गई, जोकि विभिन्न मार्गो से होकर गुजरी, जिसमें छात्रों व युवाओं ने बढ़चढ़ कर भाग लिया।

यात्रा का शुभारम्भ समाजसेवी वीडी वर्मा तथा नेतृत्व जिला संयोजक दिनेश वर्मा ने किया। यात्रा मे तिरंगा हाथों में लिए परिषद के कार्यकर्ताओं ने देशभक्ति से ओतप्रोत नारे लगाए, यहां पर नगर अध्यक्ष अमित कुशवाह ने सभी का आभार व्यक्त किया।

वहीं नगर व देहात क्षेत्र के विभिन्न विधालयों मेंं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया। वहीं रामनगर जैन मंदिर परिसर स्थित जैन एकेडमी इंग्लिश मीडियम स्कूल में 72वां स्वतंत्रता दिवस पूरे हर्षोलास के साथ मनाया गया यहां पर देशभक्ति से ओतप्रोत, रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ इस अवसर पर मुख्य अतिथि शीनू जैन ने कार्यक्रम मे सहभागिता करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरूस्कार वितरित किए संचालन शेषपाल सिंह यादव, ने किया तथा प्रधानाचार्य धमेन्द्र यादव ने सभी का आभार व्यक्त किया, यहां पर सरिता चौहान, निकिता चौहान, दीक्षा आदर्श, सत्येन्द्र महफूज, ओम प्रकाश जी हेमपाल यादव आदि ने सहयेग प्रदान किया।

 

error: Content is protected !!