आंवला पालिका चेयरमैन संजीव सक्सेना , आंवला पालिका चेयरमैन,कोराना से जंग, इम्युनिटी बढ़ाने को ,

BareillyLive. आंवला। लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए सरकारी मशीनरी से लेकर स्वयंसेवी संस्थाएं तक सभी जुटे हुए हैं। बीते छह माह से लगातार लोगों को राहत सामग्री मुहैया कराना हो या उन्हें जागरूकर करना, हर उपाय किया जा जा रहा है। इसी क्रम में नगर पालिका ने नगर के सभी वार्डों में लोगों को जागरूक करते हुए काढ़ा वितरण शुरू किया है।

बता दें कि कोराना को लेकर सरकार भी कह रही है कि कोरोना के इलाज के लिए जब तक वैक्सीन नहीं आ जाती इससे बचाव ही इलाज है। इसके लिए हमें अपनी इम्युनिटी को बढ़ाए रखना है।

आंवला पालिका चेयरमैन संजीव सक्सेना ने नगर के सभी वार्डों में काढ़ा बांटने की शुरूआत की है। स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर उन्होनें गंज त्रिपोलिया पर स्टाल लगाकर लोगों को काढ़ा बांटा। इसका शुभारम्भ क्षेत्रीय विधायक धर्मपाल सिंह ने स्वयं काढे़ का सेवन करके किया। साथ ही वहां से गुजरने वाले लोगों से काढ़ा पीने का आग्रह करते हुए काढा पिलाया।

यहां पर विधायक धर्मपाल सिंह ने कहा कि कोरोना से बचने हेतु हम सभी लोग निरन्तर सरकार की गाइडलाइन का पालन करें। जितना संम्भव हो सके, इससे बचाव के सभी उपाय अपने दैनिक जीवन में अपनाएं।

वहीं पालिका चेयरमैन संजीव सक्सेना ने कहा कि आगामी एक पखवाडे में हम नगर के प्रत्येक वार्ड में प्रतिदिन इस प्रकार के स्टाल लगाकर लोगां के बीच काढ़ा बांटेंगे ताकि आंवला में कोरोना शीघ्र अति शीघ्र भाग सकें। यहां पर यशवंत सिंह, रामनिवास मौर्य, प्रभाकर शर्मा, वेदप्रकाश यादव आदि समेत अनेक लोग मौजूद रहे।

By vandna

error: Content is protected !!